close
चेन्नई

भारत में चक्रवाती तूफान फेंगल की धमक, दक्षिण भारत के 4 राज्य ज्यादा प्रभावित, समुद्र में भीषण लहरें तेज हवाएं बारिश शुरू, प्रशासन एलर्ट पर

Storm
Storm

पांडिचेरी, चेन्नई / देश में चक्रवाती तूफान फ़ैंगल की धमक साफ दिखाई दे रही है करीब 12 बजे यह दक्षिण भारत में बंगाल की खाड़ी में समुद्र तट से टकराएगा इसका असर देश के 4 राज्यों तमिलनाडु आंध्रप्रदेश पांडिचेरी में विशेषकर देखा जायेगा। इस चक्रवाती तूफान के आने से पहले समुद्र में भारी शोर के साथ तेज ऊंची लहरे उठ रही है तेज बारिश के साथ 90 से 100 किलोमीटर की रफ्तार से तेज हवाएं चलने का अनुमान है साथ ही भीषण बारिश शुरू भी हो है।

यह फेंगल तूफान ब्राजील मलेशिया और थाईलैंड के साथ भारत में प्रवेश कर रहा है इस तूफान का सेंटर तामिलनाडु का महाबलीपुरम है इसका सबसे ज्यादा असर तामिलनाडु और आंध्रप्रदेश में देखा जा रहा है तामिलनाडु के करीब एक दर्जन जिलों में तेज बारिश हो रही है जिसे खेत लबालब भर गए है और धान की फसल को भारी नुकसान हुआ है चेन्नई में बारिश के कारण सभी फ्लाइट रद्द कर दी गई है। चेन्नई के अलावा तिरुवल्लूर कांचीपुरा बल्लूपुर और बेलापुरी में इसका खास असर देखा जा रहा तटीय इलाकों में इसका प्रभाव ज्यादा रहेगा प्रशासन एलर्ट पर है और मछुआरों को समुद्र तट से दूर रहने के आदेश जारी किए गए हैं।

प्रभावित इलाकों में NDRF और SDRF की टीमें तैनात कर दी गई है प्रशासन अलर्ट पर है।
आंध्र प्रदेश में विशाखापत्तनम तिरूपति खास तौर पर प्रभावित हुए है समुद्र के आसपास आम लोगों को सुरक्षित जगह पहुंचाने की कवायद जारी है साथ ही लोगों को घर से बाहर निकलने पर प्रतिबंध लगा दिया गया है स्कूल कॉलेज बंद कर दिए गए है।

मलेशिया में बाढ़ से हाहाकार है तो ब्राजील में भारी बारिश का कहर है सैकड़ों लोग लापता है जबकि थाईलैंड में भी भीषण वर्षा ने कहर बरपाया हुआ है।

Alkendra Sahay

The author Alkendra Sahay

A Senior Reporter

error: Content is protected !!