-
देश के तीन राज्यों में चक्रवाती अम्फान तूफान की दस्तक
-
14 जिले ज्यादा प्रभावित होने की संभावना
-
अलर्ट जारी प्रभावित तटीय इलाके हुए खाली
-
बचाव कार्य के लिए एनडीआरएफ़ की टीमें तैनात
पांडुचेरी- मणिपुर- दीघा। देश में समुद्र से जुड़े राज्यों में चक्रवाती अम्फान तूफान ने दस्तक दे दी हैं तीन राज्य उड़ीसा, असम और पश्चिम बंगाल इस तूफान से ज्यादा प्रभावित होने वाले हैं।
तटीय इलाकों में तेज हवाओं के साथ समुद्री लहरों ने अपना तांडव दिखाना शुरू कर दिया हैं जिससे इस अम्फान तूफान की भयावयता को समझा जा सकता हैं और आज दोपहर बाद यह अम्फान तूफान सुंदरवन के समुद्री तटों से टकराने के साथ तबाही मचा सकता हैं यही बजह है समुद्री तटीय इलाकों से पलायन शुरू हो चुका है।
जैसा के इस इम्फान तूफान को नया नाम सुपर वायको दिया गया है। जबकि प्रदेश सरकारों ने संबंधित संवेदनशील इलाकों में अलर्ट जारी कर दिया हैं और प्रभावित इलाकों में सुरक्षा के लिये जहाज नावे कोस्टगार्ड और एनडीआरएफ की टीमें तैनात कर दी गई हैं।
सुंदरवन के तट से शुरू होगा अम्फान तूफान, अलर्ट जारी —
जैसा के तीन दिन पहले मौसम विभाग ने देश में चक्रवाती अम्फान तूफान के आने की संभावना जताई थी और आज पश्चिम बंगाल तामिलनाडु असम और उड़ीसा के समुद्री इलाकों में इस तूफान ने शुरुआती आमद दर्ज करा दी है।
इन राज्यों के पांडुचेरी त्रिपुरा मणिपुर तामिलनाडु पश्चिम बंगाल का दीघा और आंध्र का पूर्वी गोदावरी जम्मू काश्मीर के 14 जिले कुछ क्षेत्र ज्यादा प्रभावित हो सकते है जबकि इस तूफान का असर बांग्ला देश पर भी पड़ने की संभावना जताई गई हैं। इन सभी 14 जिलों में ओरेंज अलर्ट जारी कर दिया गया हैं।
180 केएम तक हो सकता है तूफानी हवाओ का वेग —
जैसा कि पश्चिम बंगाल और उड़ीसा के बालेश्वर केंद्रपड़ा सुंदरवन उत्तर परगना बालासौर भद्रक पारादीप कुछ ऐसे इलाके है जो इस तूफान से सबसे ज्यादा प्रभावित हो सकते है।
यहां तूफान और हवा का वेग 120 से 180 किलोमीटर की रफ्तार से रहने की सम्भावना मौसम विभाग ने जताई हैं।
तटीय क्षेत्र वीरान, एनडीआरएफ की टीमें तैनात —
पश्चिम बंगाल सहित अन्य राज्य सरकारें इस अम्फान तूफान को लेकर सतर्क हों गई हैं और समुद्र ने रौद्र रूप लेना शुरू कर दिया है तेज लहरें उठना शुरू हो गई जो 10 से 15 मीटर तक ऊची जा सकती है।
तेज हवाओ के साथ आंधी और कई इलाकों में बारिश शुरू हो ग़ई हैं आसपास प्रभावित क्षेत्रों से लोग सुरक्षित इलाकों में जाने लगे है बस्तियां वीरान होने लगी हैं स्थानीय प्रशासन ने लाउडस्पीकर से एनाउंस करके प्रभावित क्षेत्रों में लोगों को सतर्क करने की कवायद शुरू कर दी हैं।
पश्चिम बंगाल में समुद्री क्षेत्र में कोस्ट गार्ड और 41 एनडीआरएफ की टीमें तैनात कर दी गई हैं साथ ही 7 टीमें रिजर्व रखी गई हैसाथ ही जहाज और नावों का इंतजाम भी किया गया हैं। इस तूफान को लेकर कंट्रोल रूम भी बनाये गये है। जबकि इस सुपर सायक्लोन से बिजली पानी की समस्या भी उत्पन्न होना तय हैं।