- भारत बंद- मुरेना, भिंड और ग्वालियर के तीन थाना क्षेत्रों में कर्फ़्यू,
- ग्वालियर के बकाया इलाकों और दतिया में धारा 144 लगी, फ़िलहाल बंद शान्तिपूर्ण
ग्वालियर – चम्बल / भारत बंद के दौरान ग्वालियर सहित भिंड मुरेना और दतिया में प्रशासन ने सुरक्षा के व्यापक इंतजामात किये, प्रशासन ने भिंड और मुरेना और ग्वालियर के तीन थाना क्षेत्रो में कर्फ़्यू लगा दिया है और ग्वालियर के अन्य इलाकों और दतिया में धारा 144 लगादी है , इस दौरान इन्टर नेट सेवाएं भी बन्द रही , सभी जिलों में चप्पे चप्पे पर पुलिस बल और रेपिड एक्शन फ़ोर्स के जवान तैनात है जिसके चलते किसी अप्रिय घटना की खबर नही है और बाजार और दुकानें नहीं खुलने से बन्द सफ़ल कहा जा सकता है।
ग्वालियर में बन्द के दौरान ठाटीपुर मुरार और गोले का मंदिर थाना क्षेत्रों में कर्फ़्यू लगा है और शेष ग्वालियर और डबरा में सुरक्षा के लिये 2 हजार पुलिस और अतरिक्त बल और एक रेपिड एक फ़ोर्स की टुकडी तैनात की गई है इसके अलावा संवेदनशील इलाकों में 4 ड्रोन केमरे और करीब 700 अन्य केमरे नजर रखे हुए हैं।
मुरेना और भिंड जिले में कर्फ़्यू के चलते किसी को भी घर से बाहर आने की इजाजत नही है साथ ही छोटी बड़ी सभी दुकाने बाजार पूरी तरह बन्द है यहां तक कि गली कूचों की दुकाने भी पुलिस ने बंद करादी है लगता है 2 अप्रेल को घटी घटनाओं से सबक लेते हुए पुलिस और प्रशासन भिंड और मुरेना में काफ़ी चुस्त है मुरेना जिले में करीब 63 डाँ. अम्बेडकर की मूर्तियां है जहां सुरक्षा के लिये प्रशासन ने एसडीएम की निगरानी में स्थानीय शासकीय शिक्षक, पटवारी,ग्राम कोतवाल पंचायत सचिव और रोजगार सहायक 5 लोगों की ड्यूटी लगाई है।इस दौरान भारी पुलिस बल चप्पे चप्पे पर तैनात है।
दतिया में प्रशासन ने 15 अप्रेल तक जिले में धारा 144 लगा दी है आज शहर के सभी व्यवसायिक प्रतिष्ठान बन्द रहे शराब की दुकाने पेट्रोल पम्प भी नही खुले पुलिस फ़ोर्स और अतरिक्त सुरक्षा बल सभी प्रमुख बाजारो और मोहल्लो में निगरानी रखे हुए हैं ।फ़िलहाल बन्द शांतिपूर्ण है।