close
भोपालमध्य प्रदेश

CRPF आरक्षक ने पत्नी को गोली मारी, पुलिस को बताकर गोली मारकर की आत्महत्या, दोनों की मौके पर हुई मौत

CRPF constable shot his wife and suicide
CRPF constable shot his wife and suicide

भोपाल/ भोपाल जिले के मिसरोद थाना क्षेत्र में रहने वाले सीआरपीएफ के एक आरक्षक ने पहले पत्नी की गोली मारकर हत्या करदी, उसके बाद खुद को भी गोली मारकर आत्महत्या करली। बताया जाता है पत्नी के लगातार अपने घर पर फोन करने से हुए विवाद के बाद यह घटनाक्रम हुआ। मृतक दंपत्ति के दो मासूम बच्चे है। इस घटना से आसपास सनसनी फैल गई। बताया जाता है आरक्षक भिंड जिले के मिहोना का रहने वाला है।

घटना भोपाल के मिसरोद थाना क्षेत्र के बंगरसिया में स्थित सीआरपीएफ कैंप के पास सिविल कॉलोनी की है बताया जाता है। यहां रहने वाले सीआरपीएफ आरक्षक रविकांत वर्मा (35 साल) का अपनी पत्नी रेणु वर्मा (32 साल) से बार बार फोन कॉल करने को लेकर काफी समय से विवाद चल रहा था बताया जाता है रेणु अपने मायके में लगातार फोन पर बात करती रहती थी पति को लगता था वह अपने परिवार को अधिक तवज्जो देती है और बच्चों पर ध्यान नहीं देती।

समझा जाता है बुधवार गुरुवार की रात 1.30 बजे इसी बात पर पति पत्नी के बीच झगड़ा हो गया उस समय रविकांत नशे में था विवाद बढ़ने पर उसने गुस्से में अपनी पत्नी को राइफल से दो गोलियां मार दी जो इसकी पसली और पेट में लगी जिससे वह नीचे गिर पड़ी और उसकी मौत हो गई इसके बाद रविकांत ने मिसरोद थाना पुलिस और कंट्रोल रूप को फोन कर बताया की उसने अपनी पत्नी को मार दिया है लेकिन जब तक पुलिस मौके पर पहुंचती उसने खुद को भी गोली मार ली और सुसाइड कर लिया दोनों की घटना स्थल पर ही मौत हो गई।

जानकारी मिलने पर मिसरोद थाना प्रभारी और पुलिस सीआरपीएफ कैंप स्थित सिविल कॉलोनी आरक्षक के क्वाटर पहुंची उसे एक कमरे में पति पत्नी के खून से लथपथ शव मिले पुलिस ने जब आसपास तलाश की तो उसे दूसरे कमरे में रोते बिलखते दोनों छोटे बच्चे मिले जिनमें 6 साल का बेटा और एक ढाई साल की मासूम बेटी है।

पुलिस की पूछताछ में पड़ोसियों ने बताया आए दिन होता था पति पत्नी में विवाद होता रहता था उन्होंने बताया कि गोलियों की आवाज सुनकर आसपास के लोग उनके घर पहुंचे थे।

पुलिस ने कमरे की जांच पड़ताल की उसे मौके पर आठ कारतूस समेत राइफल मिली जिसे उसने जप्त कर लिया है और दोनों के शवों को पोस्टमार्टम के लिए हमीदिया अस्पताल रवाना किया। बताया जाता है रविकांत 5 बहन भाईयों में सबसे छोटा था इसके दो भाई भी सीआरपीएफ में नौकरी करते है। रविकांत 13 साल पहले सीआरपीएफ में भर्ती हुआ था और उसकी रेणु से शादी 8 साल पहले हुई थी।

पुलिस ने इसकी जानकारी मृतक आरक्षक के भिंड के मिहोना में रहने वाले परिवार को दे दी है पुलिस के मुताबिक पीएम के बाद शवों को परिजनों को सौंपा जाएगा। जबकि आरक्षक ने पहले पत्नी को मारा उसे मारने के बाद खुद सुसाइड क्यों किया? वह पूरे मामले की जांच में जुटी है जिससे कारण पुष्ट हो सके।

Tags : CRPF
Alkendra Sahay

The author Alkendra Sahay

A Senior Reporter

error: Content is protected !!