close
भोपालमध्य प्रदेश

भोपाल में रेल्वे ट्रैक पर मिला सब इंस्पेक्टर का शव, घर में पत्नी बेटे के भी शव मिले, हत्या के बाद आत्महत्या की आशंका

MP Police SI Suicide Case
MP Police SI Suicide Case

भोपाल / मप्र के भोपाल में एक पुलिस सब इंस्पेक्टर का रेल्वे ट्रैक पर शव मिला है जब पुलिस ने खोजबीन की तो उसके घर पर उसकी पत्नी और मासूम बेटे के शव भी खून से लथपथ मिले है पुलिस को आशंका है कि यह केस मर्डर और सुसाइट का हो सकता है जबकि परिजनों ने किसी साजिश की संभावना जताई है पुलिस इस गंभीर वारदात की तफ्तीश में जुटी है।

भोपाल के पुलिस मुख्यालय की स्पेशल ब्रांच में कार्यरत सब इंस्पेक्टर सुरेश खांगुड़ा (32साल) का शव शुक्रवार की रात पौने बारह बजे हबीबगंज रेलवे स्टेशन के आगे मिसरोद क्षेत्र में मिला था इस समय उनकी शिनाख्त नहीं हो पाई सुबह घटना स्थल के पास जब उनकी मोटर साइकल मिली तो दरियाफ्त करने पर पुलिस को पता चला कि यह शव सब इंस्पेक्टर संतोष खांगुडा का हैं।

इसके बाद मिसरोद थाना पुलिस इनके कोलार रोड स्थित राजवैध कॉलोनी में इनके घर पर पहुंची लेकिन घर पर बाहर से ताला लगा था और टीवी की आवाज आ रही थी पुलिस ने किसी तरह खिड़की के रास्ते घर में दाखिल हुई तो अवाक रह गई घर के एक कमरे के फर्श पर उनकी पत्नी कृष्णा (28 साल) का शव पड़ा था और दूसरे कमरे के पलंग पर उनके मासूम बेटे इवांग का शव पड़ा था प्रथम दृष्टया दोनों की धारदार हथियार से हत्या की गई थी और खून फैला था आसपास जांच करने पर पुलिस को मीट काटने वाला एक बड़ा छुरा (बका) भी मिला संभवत इसी से दोनों की हत्या करना प्रतीत होता था। पुलिस को कोई सुसाइट नोट नहीं मिला है।

पुलिस सब इंस्पेक्टर सुरेश खांगुडा मूल रूप से आगर मालवा के रहने वाले थे और जो 2017 बैच के सब इंस्पेक्टर थे उन्होंने कृष्णा से लव मैरिज की थी और पिछले 5 साल से वह कोलार रोड के मकान में पत्नी बच्चे के साथ रह रहे थे वह पुलिस मुख्यालय की स्पेशल ब्रांच में पदस्थ थे बताया जाता है 17 मार्च को उनके बेटे का बर्थ डे था।

उनके साले हरीश वर्मा के मुताबिक कृष्णा हम चार भाई बहनों में सबसे छोटी थी और हमारे परिवार ने दोनों की अरेंज मेरिज की थी कृष्णा ने उन्हें आजतक किसी परेशानी या तनाव की बात नही कही सबकुछ ठीकठाक था उन्होंने किसी साजिश की आशंका जताई है। साले के मुताबिक वह अपनी बहन के घर के पास ही रहते है और दो दिन पहले उसकी जीजाजी से बात हुई थी जबकि शुक्रवार को रात 7.30 बजे उसकी बहन कृष्णा से भी बात हुई थी उसने मुझसे गेंहू पिसाने को भी बोला था।

इधर इस घटना को लेकर भोपाल के पुलिस महकमे में भी हलचल के साथ काफी मायूसी है जबकि मिसरोद पुलिस ने मामला कायम जांच में ले लिया है। पुलिस का कहना है कि प्रारंभिक तौर पर यह हत्या और आत्महत्या का केस लगता है पुलिस का मानना है कि एक्स्ट्रा मैरिटल अफेयर में इस तरह से बेरहमी से हत्या होती है पुलिस इस बिंदु पर भी जांच कर रही हैं कोलार इलाके के एसीपी सुरेश दामले का कहना है कि प्रथम दृष्टया लगता है रात के वक्त सब इंस्पेक्टर ने पति बेटे के पहले हत्या की और उसके बाद रेलवे ट्रेक पर रेल के आगे आकर खुदकुशी कर ली।

Tags : Crime
Alkendra Sahay

The author Alkendra Sahay

A Senior Reporter

Leave a Response

error: Content is protected !!