- गौतम गंभीर बीजेपी में शामिल, पीएम मोदी के विजन से प्रभावित होकर पार्टी में आया
- जेटली ने पित्रोदा के बयान पर कांग्रेस पर हमला बोला
नई दिल्ली/ केंद्रीय मंत्री अरुण जेटली और रविशंकर प्रसाद की मौजूदगी में आज क्रिकेटर गौतम गंभीर बीजेपी में शामिल हो गये इस मौके पर गंभीर ने कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के कार्यो और विजन से प्रभावित होकर वे बीजेपी में शामिल हुए हैं। चर्चा हैं कि गम्भीर नई दिल्ली से बीजेपी के लोकसभा प्रत्याशी हो सकते हैं।
इस दौरान जेटली ने गंभीर की तारीफ करते हुए कहा कि उन्होंने अपने खेल से भारत को दो बार विश्व विजेता बनवाया था वे जल्द राष्ट्रीय अध्यक्ष से भी मुलाकात करेंगे, उन्होंने कहा पार्टी का दायरा लगातार बढ़ ता जा रहा हैं उनके पार्टी में शामिल होने का लाभ मिलेगा हम उनका स्वागत करते है।
सेम पित्रोदा के सबाल पर जेटली ने कहा वे पाक की भाषा बोल रहे हैं जबकि विश्व ने एयर स्ट्राइक पर आज तक कोई सबाल नही पूछा,जेटली ने कहा कांग्रेस की तरफ से इस तरह का यह पहला बयान नहीं हैं।उन्होंने कहा एयर स्ट्राइक पर सबाल उठाना गलत हैं, इसके बाद गौतम गंभीर ने बीजेपी के राष्ट्रीय अध्यक्ष अमित शाह से भी मुलाकात की।