close
मध्य प्रदेशशिवपुरी

शिवपुरी के कोलारस में बिजली विभाग के जुनियर इंजीनियर के ऊपर गिरी क्रेन, मौके पर मौत, एई सहित चार घायल

Jr Engineer Died in Shivpuri
Jr Engineer Died in Shivpuri

शिवपुरी/ मध्यप्रदेश के शिवपुरी जिले में एक बड़ा हादसा सामने आया है यहां के कोलारस क्षेत्र में ट्रांसफार्मर बदलने के दौरान अचानक क्रेन गिर जाने से दबकर बिजली विभाग के एक जूनियर इंजीनियर की मौके पर ही मौत हो गई, जबकि एक असिस्टेंट इंजीनियर के साथ चार अन्य लोग घायल हो गए हैं।

बताया जाता है शिवपुरी के कोलारस ब्लॉक के ग्रामीण क्षेत्र में एक मेन ट्रांसफॉर्मर (PTR) खराब हो गया था वहां से शिकायत आने के बाद आज विद्युत वितरण कंपनी के असिस्टेंट इंजीनियर आशुतोष कुमार के साथ जूनियर इंजीनियर नरोत्तम जाटव और अन्य कर्मचारी उसे बदलने के लिए गए थे भारी होने के कारण उसे जब क्रेन से खम्बो पर से उतारा जा रहा था तभी क्रेन अचानक अनियंत्रित हो गई और पलट कर नीचे गिर गई लेकिन जिस साइड गिरी उधर कुछ कर्मचारी और दोनों इंजीनियर भी खड़े थे उनमें से जूनियर इंजीनियर नरोत्तम जाटव क्रेन के नीचे दब गए जिससे उनकी घटना स्थल पर ही मौत हो गई जबकि सब इंजीनियर आशुतोष कुमार और तीन अन्य कर्मचारी घायल हो गए। घटना की जानकारी मिलने पर कोलारस थाना प्रभारी मनीष शर्मा पुलिस बल के साथ मौके पर पहुंच गए थे और पुलिस ने सभी घायलों को कोलारस के अस्पताल में भर्ती कराया हैं।

बताया जाता है जब यह दुर्घटना हुई इस दौरान क्रेन का ड्राइवर लगातार फोन पर बात करता रहा इसके अलावा जिस जगह उसने क्रेन खड़ी की थी वह स्थान भी ऊबड़ खाबड़ था लगता है और जब क्रेन से ट्रांसफोर्मर उतारा जा रहा था जो करीब 13 से 15 टन का था अत्यधिक भार होने से एकाएक क्रेन एक तरफ झुक गई और गिर गई जिससे यह घटना घटी। लेकिन इस हादसे के बाद क्रेन का ड्राइवर वहां से फरार हो गया। जबकि इस हादसे के बाद बिजली विभाग के कर्मचारियों में शोक व्याप्त है।

शिवपुरी के पुलिस अधीक्षक रघुवंश सिंह भदौरिया ने बताया कि इस घटना में बिजली विभाग के जूनियर इंजीनियर की मौत हो गई है एक सहायक यंत्री सहित 4 अन्य कर्मचारी घायल हुए हैं पुलिस ने इस मामले में फरार ड्राइवर के खिलाफ गैर ईरादतन हत्या का मामला दर्ज कर लिया है जबकि घायलों की स्थिति ठीक है वह खतरे से बाहर हैं।

इधर विद्युत कंपनी के एसई संदीप कालरा का कहना है यह कार्य एसटीसी का ही होता है और विद्युत वितरण कंपनी के कर्मचारियों को ही ट्रांसफॉर्मर चेंज कराना पड़ता है जहां तक क्रेन का सवाल है उसके लिए उसके लिए वर्क ऑर्डर जारी हुआ होगा सभी काम नियम के अनुसार हो रहा था लेकिन इस हादसे का क्या कारण रहा फिलहाल यह बताया नही जा सकता।

जानकारी के मुताबिक मृतक जूनियर इंजीनियर नरोत्तम जाटव मुरैना जिले के सबलगढ़ कस्बे के गांव साथेर के रहने वाले थे उनके 8 साल की बेटी और डेढ़ साल का बेटा है।

Tags : Accident
Alkendra Sahay

The author Alkendra Sahay

A Senior Reporter

Leave a Response

error: Content is protected !!