ग्वालियर- हवस में अंधे लोग रिश्तों को भी कलंकित करने से नहीं चूकते । ऐसा ही एक मामला मध्य प्रदेश के ग्वालियर जिले से आया है। जहां पनिहार एक गांव में भाई ने बहन के पवित्र रिश्ते को भी शर्मसार कर दिया। चचेरे भाई ने 8 साल की मासूम बहन का स्कूल से 10 रूपए का लालच देकर किडनेप किया ओर फिर उसके साथ रेप की घटना को अजांम देने के बाद उसका बड़ी बेरहमी से कत्ल कर दिया । ग्वालियर जिले के देहात में आने वाले पनिहार गांव में एक नशेड़ी ने अपनी 8 साल की चचेरी बहन को हवस का शिकार बना डाला।
पहले तो आरोपी ने मासूम के साथ दुष्कर्म किया फिर उसका बड़ी बेरहमी के साथ कल्त कर डाला। हत्या करने के बाद उसकी लाश को एक खंडहर में फेंक दिया था। मंगलवार को एक मासूम बच्ची स्कूल से जाते वक्त लापता हो गयी थी। दरिंदे ने गांव की गली से ही उसे अगवा किया है। रामप्रसाद जोशी की पाटौर में ले जाकर उसके साथ दुष्कर्म किया और उसकी हत्या कर भाग गया। स्कूल बंद होने के बाद जब वह घर नहीं आई तो माता-पिता ने उसे ढूंढा। नहीं मिलने पर पुलिस को बताया। पुलिस ने गांव वालों के साथ पूरी रात उसे ढूंढा। सुबह करीब 5 बजे बालिका का लहुलूहान शव खंडहर के बाहर पड़ा मिला। पुलिस का संदेह सबसे पहले बच्ची के नजदीकियों को पड़ा। जिसके बाद पुलिस को मनोज के चेहरे पर नाखून के निशान मिले।
पुलिस ने उसे हिरासत में लेकर कड़ाई से पूछताछ की तो उसने पूरी घटना का खुलासा कर दिया। इन सबसे हैरान करने वाली बात ये थी कि आरोपी चचेरा भाई मनोज पूरे घटनाक्रम में परिवार के साथ था। साथ ही मासूम बच्ची को तलाश करने में जुटा था।मासूम से दुष्कर्म और हत्या करने वाला आरोपी मनोज प्रजापति बालिका के पड़ोस में रहता है। आरोपी नशे का आदी है। इस घटना के बाद से गांव में तनाव का माहौल है, साथ ही गांव के लोगों ने आरोपी और उसके पूरे परिवार का बहिष्कार करने का फैसला लिया है। अब ऐसे में मनोज अपने किए पर शार्मिंदा है, लेकिन जो कृत्य मनोज ने किया है। उसकी माफी न तो समाज में है, न ही कोर्ट में।