इंदौर/ मध्यप्रदेश के इंदौर में एक छात्र ने एक तरफा प्यार में अपनी प्रेमिका और उसके मौसेरे भाई की मंदिर में गोली मारकर हत्या कर दी उसे बाद उसने खुद को भी गोली मार ली जिससे उसकी भी मौत हो गई बताया जाता है दोनों पहले एक दूसरे के करीब थे लेकिन कुछ दिनों से लड़की ने उससे दूरी बना ली थी। पुलिस ने तीनों के शवों को पोस्टमार्टम के लिए रवाना किया, और प्रकरण कायम कर जांच में ले लिया हैं।
इंदौर के जूनी इलाके में रहने वाली स्नेहा जाट अपने मौसेरे भाई दीपक जाट के साथ गुरुवार की दोपहर भंवरकुआ स्थित स्वामी नारायण मंदिर गई थी। उन दोनो के पहुंचने के साथ ही स्नेहा से पुरानी जान पहचान रखने वाला अभिषेक यादव भी वहां पहुंच गया। करीब आधे घंटे तीनों के बीच बातचीत होती रही इसी बीच किसी बात को लेकर विवाद शुरू हो गया। तभी आक्रोश में आकर अभिषेक ने एकाएक अपनी जेब से पिस्टल निकाली और स्नेहा और उसे भाई के ऊपर गोलियां चला दी जिससे दोनों नीचे गिर गए और दोनों की मौत हो गई।
इसके बाद अभिषेक हड़बड़ाता हुआ मंदिर के सामने स्थित अरिहंत कॉलेज में घुस गया और उसने वहां मोजूद सिक्योरिटी गार्ड से पीने के लिए पानी मांगा। गार्ड कुछ समझता इस बीच अभिषेक दूसरी तरफ से अंदर जाने लगा तभी एक महिला गार्ड ने दूर से उसको रोका। लेकिन अभिषेक ने खुद को भी गोली मार ली, संभवत उसे लगा होगा कि उसने गुस्से में दो लोगों की हत्या कर दी अब वह भी नही बच सकेगा तो उसने अपनी पिस्टल से खुद भी आत्महत्या कर ली।
खबर मिलने पर भंवरकुआ थाना पुलिस घटना स्थल पहुंची और उसने आवश्यक तहकीकात और कार्यवाही के बाद तीनों के शवों को पोस्टमार्टम के लिए रवाना कर दिया।
आरोपी अभिषेक यादव सीहोर जिले के रेहटी का रहने वाला था और फिलहाल वह इंदौर के द्वारिकापुरी में रह रहा था वह कोन से कॉलेज में पढ़ता था पुलिस इसकी जानकारी कर रही है जबकि स्नेहा का भाई दीपक जाट आगर का रहने वाला था जो इंदौर के ओरिएंट कॉलेज का छात्र था।
बताया जाता है अभिषेक और स्नेहा पहले एक दूसरे को चाहते थे और साथ साथ घूमते भी थे लेकिन पिछले कुछ दिनों से स्नेहा ने उससे दूरी बना ली थी बताया यह भी जाता है स्नेहा उससे शादी करना चाहती थी लेकिन अभिषेक उससे संबंध तो बनाए रखना चाहता था लेकिन जाति का हवाला देकर शादी नही करना चाहता था। जिससे स्नेहा ने उससे पूरी तरह से संबंध खत्म कर लिए थे। अभिषेक ने मौत से पहले एक मैसेज भी लिखा है जिसमें उसने दोनों के बीच 2019 से गहरे प्रेम संबंध के बारे में लिखा है और यह भी लिखा है कि हम दोनों लगभग रोजाना घूमते थे मस्ती करते थे और अच्छा जीवन गुजर रहा था लेकिन कुछ दिनों से हमारे बीच कोई तीसरा आ गया।
जानकारी मिली है कि यह तीनों समझोते के लिए मंदिर पर आए थे लेकिन लगता है अभिषेक पहले से उसे फैसला करके आया था कि उसके मुताबिक बात न बनने पर वह स्नेहा को भी नही छोड़ेगा और वह हत्या का प्लान बनाकर आया था इससे पहले भी उसने स्नेहा को अंजाम भुगतने की धमकी दी थी। फिलहाल पुलिस ने मामला कायम कर लिया और वह मोबाइल और अन्य साक्ष्यों को इकट्ठा कर सच्चाई तक जाने के लिए तफ्तीश में जुट गई है।