ग्वालियर- व्यापमं घोटाले से जुड़े ग्वालियर के गजराराजा मेडिकल कॉलेज के छात्रों के निष्कासन को लेकर हाईपावर कमेटी की बैठक शुक्रवार को हुई। इसमें करीब 78 छात्रों के निष्कासन पर मंथन हुआ। दरअसल चिकित्सा विभाग के संचालनालय ने 38 छात्रों की सूची भेजी है। वहीं कोर्ट ने भी 40 ऐसे छात्रों की सूची भेजी है जो फर्जीवाडे में लिप्त पाए गए है। कोर्ट के निर्देश पर चल रही कार्रवाई में इन छात्रों को टर्मीनेट करने के निर्देश दिए गए है।
टर्मीनेशन से पहले हाईपावर कमेटी भी एक-एक छात्र के खिलाफ सबूतो के आधार पर उन्हें बाहर करने की कवायद में जुटी है। हाईपावर कमेटी ने छात्रों के दस्तावेज व अन्य पड़ताल के बाद पाया है कि करीब 42 छात्र ऐसे हैं,जिनको बाहर किया जा सकता है। कार्रवाई को लेकर जीआरएमसी प्रबंधन ने कुछ बिन्दु तय किए हैं जिनके आधार पर दोषी छात्रों पर कार्रवाई तय होगी।