ग्वालियर- पीएमटी फर्जीबाडा मामले में ग्वालियर के विशेष न्यायालय में शुक्रवार को एक बार फिर आरटीआई कार्यकर्ता आशीष चतुर्वेदी ने गवाही नहीं दी..उल्टे कोर्ट में उसने 11 बिंदुओं का एक आवेदन सौंपा है जिसमें उसने न्यायालय सरकार और पुलिस पर गंभीर आरोप लगाये हैं उसने कहा है कि सुरक्षा देने के नाम पर उससे लगातार खिलबाड किया जा रहा है जबकि पीएमटी फर्जीबाडा मामले में कुछ और मौतें हुई हैं जिन्हें उसने हत्या बताया है..उसने कोर्ट में ये भी कहा कि यदि उसे पर्याप्त सुरक्षा औहर उसके बताये बिंदुओं पर कोर्ट ने जांच नहीं कराई तो वो गवाही नहीं देगा..देर शाम कोर्ट ने आशीष के आवेदन पर फैसला सुनाते हुए उसे 6 फरवरी को न्यायालय मे हाजिर होकर अपने बयान दर्ज कराने के निर्देश दिये हैं अन्यथा कोर्ट उसके गवाही के अधिकार को खत्म भी कर सकता है। गौरतलब है कि पीएमटी फर्जीबाडा मामले में आरोपी राहुल यादव के खिलाफ आशीष की गवाही होनी है लेकिन पिछले एक साल से वो कोई न कोई कारण बताकर गवाही से बचता रहा है। अब यदि 6 फरवरी को आशीष चतुर्वेदी कोर्ट में बयान दर्ज नहीं कराता है तो न्यायालय उसके खिलाफ गिरफ्तारी वारंट भी जारी कर सकती है।
पीएमटी फर्जीवाडा मामला, आरटीआई एक्टीविस्ट को कोर्ट ने बयान के लिए किया पाबंद

previous article