इंदौर / मध्यप्रदेश के इंदौर स्थित एक होटल में एक कपल के संदिग्ध हालत में शव मिले है नवयुवती का शव बेड पर था जबकि लड़के का शव फंदे पर लटका मिला है बताया जाता है तीन दिन पहले यह होटल में रुके थे और जब बाहर नही निकले तो शंका होने पर जब कमरे को खोला गया तो यह घटना सामने आई पुलिस मामला कायम कर तफ्तीश में जुट गई है।
बताया जाता है इंदौर रिंग रोड स्थित होटल प्रयाग में यह न्यू कपल राहुल वर्मा और नवयुवती नंदिनी शनिवार को होटल प्रयाग के कनाडा नंबर 306 में आकर रुका था लेकिन जब यह कमरे से बाहर नहीं आए और कमरे से बदबू आने के बाद होटल के स्टॉफ को शंका हुई और जब उन्होंने कमरा खोला गया तो अवाक रह गए पुलिस को खबर करने पर भंवरकुआ पुलिस मौके पर पहुंची।
देखा गया कि लड़की का शव बेड पर था और लड़के का शव फंदे पर लटका था पुलिस ने घटना की गंभीरता को देखते हुए तुरंत एफएसएल टीम को मौके पर बुलाया और बारीकी से जांच शुरू की और शवों को पीएम के लिए एमबॉय हॉस्पिटल रवाना किया बाद में कमरे को सील कर दिया।
बताया जाता है यह प्रेमी जोड़ा मूल रूप से राजेंद्र नगर का रहने वाला था एक साल पहले दोनों ने प्रेम विवाह किया था लेकिन परिवारजनों की इच्छा के विरुद्ध शादी करने के कारण यह परिवार से अलग रहते थे युवक टेलरिंग का काम करता था जबकि लड़की कॉल सेंटर में काम करती थी बताया जाता है लड़की मायके में रह रही थी और विजय नगर जाने की कहकर घर से निकली थी।भंवरकुआ थाने के टीआई शशीकांत चौरसिया के मुताबिक मामला दर्ज कर लिया गया है अब जांच और पीएम रिपोर्ट के बाद ही इनकी मौत का सही कारण सामने आएगा वही उन्होंने कहा पुलिस मानले में दोनों के परिजनो से बात कर रही है।