close
ग्वालियरमध्य प्रदेश

ग्वालियर किले से कूदकर प्रेमी जोड़े ने दी जान

Suicide lovers
Suicide lovers
  • ग्वालियर किले से कूदकर प्रेमी जोड़े ने दी जान,

  • मृत युवक एसएएफ का था जवान, दोनों की हुई पहचान

ग्वालियर – ग्वालियर के किले से एक साथ कूदकर एक युवक और युवती ने अपनी जान दे दी , संभवता प्रेम में असफल होने पर इस प्रेमी जोड़े ने आत्महत्या जैसा बड़ा कदम उठाया है। मौके पर पहुंची बहोड़ापुर पुलिस ने जब तफ्तीश की तो मृतक युवक की जेब में एस ए एफ जवान का आईडेंटिटी कार्ड मिला है जिससे स्पष्ट हुआ कि मृतक युवक इंदौर की एसएएफ बटालियन में आरक्षक पद पर पदस्थ था। जबकि युवती का नाम वर्षा कुरेशिया था जिसकी गत जनवरी में ही शादी हुई थी। दोनों के घर आसपास ही थे।

बताया जाता है अरुण के बड़े भाई का विवाह 3 फरवरी को था जिसमें शामिल होने वह इंदौर से आया था जिसका बीते दिन रिशेप्शन था परिजनों के मुताबिक आज सुबह अरुण अच्छा भला देखा गया था, तनाव जैसी कोई बात नही थी, घरवाले भी इस घटना से अवाक हैं। उन्हें इस खतरनाक इरादों की कोई भनक नही थी, कि कब दोनो किले पर पहुंचे और दोनों ने ऊपर से छलांग लगा दी युवक युवती दोनो ही उपनगर ग्वालियर के रेशम मिल क्षेत्र के रहने वाले थे।

वारदात की खबर मिलने पर बहोड़ापुर पुलिस मौके पर पहुंची पुलिस ने प्रेम प्रसंग के चलते दोनों के आत्महत्या करने की संभावना जताई है, पुलिस ने दोनों के शवों को पोस्टमार्टम के लिये भेज दिया और मामले की तफ्तीश शुरू कर दी हैं।

Leave a Response

error: Content is protected !!