-
देश का पहला कदम लॉकडाउन से अनलॉक 1.0 की ओर
-
चरणबद्ध तरीके से लॉक से अनलॉक होगा देश
-
1 से 30 जून तक की गाइड लाइन जारी
नई दिल्ली – कोरोना के कहर के चलते देश मे 25 मार्च से शुरू हुआ लॉकडाउन 1.0 से लगातार जारी लॉकडाउन 4.0 को खत्म होने में एक दिन ही बचा है ऐसे में केन्द्र सरकार ने लॉकडाउन 5.0 की जगह अनलॉक 1.0 की घोषणा की है जिसमे 1 जून से 30 जून तक गाइड लाइन केंद्र ने जारी की है…..
अनलॉक 1.0 को सरकार कुछ और रियायतो के साथ लागू करने का मन बना चुकी है जिसमे तीन चरणों में अनलॉक जारी होगा जिसमें सबसे पहले कर्फ्यू में राहत दी गईं है जिसमे अब रात 9 बजे से सुबह 5 बजे तक कर्फ्यू का एलान किया गया हैं और एक राज्य से दूसरे राज्य में आने जाने पर छूट रहेगी,अनलॉक का पहला चरण 1 जून से लागू किया जायेगा…
8 जून से लगभग सभी कुछ खोलने के आसार नजर आ रहे है जिसमे होटल, रेस्टॉरेंट और हॉस्पिटैलिटी, धार्मिक स्थान, सेलून, शॉपिंग मॉल तक शामिल है।
काँटेन्मेंट जोन में भी शुरू में सख्ती जारी रहेगी बाद में सशर्त थोड़ी रियायत दी जा सकती हैं साथ ही जहां एंटरटेनमेंट पार्क, सिनेमा हॉल, मेट्रो ट्रेन, जिम, विदेश यात्रा अनलॉक 1.0 में अभी शुरू नही हो रहे है।
देश की जनता इनको शुरू होने में कितना इंतज़ार और करना पड़ सकता है ये तो आने वाला वक़्त ही बताएगा इस पर 8 जून के आसपास फैसला हो सकता है ….
इसके साथ ही आर्थिक गतिविधियों को शुरू करने के लिए काँटेन्मेंट जोन से फिलहाल दूर रखा गया है….केंद्र सरकार द्वारा जारी गाइडलाइन में लॉकडाउन का उल्लंघन करने वाले लोगो को अब चालान के माध्यम से हर्जाना भरना पड़ा सकता है ।
जिसमे सार्वजनिक स्थान पर गुटखा, तम्बाकू, सिगरेट, शराब के सेवन करने के साथ मोटरयान चालको पर भी चालान भरवाने का निर्णय लिया है। स्कूल कॉलेजों को खोलने पर दूसरे चरण में विचार किया जा सकता है ।
केन्द्र के द्वारा जारी गाइडलाइन से लोगो को तो राहत मिली है लेकिन इसके साथ साथ अब देशवासी ही कोरोना की इस जंग में सरकार की मदद कर सकती है जिसमे शासन प्रशासन द्वारा समय समय पर जारी गाइडलाईन का पालन कर सावधानी बरतने से ही कोरोना से बचा जा सकता है या फिर यह कहा जाए कि कोरोना से लड़ाई अब सरकार की नही बल्कि हमारी और आपकी है…।