close
देश

देशवासी 5 अप्रेल को रात 9 बजे कोरोना के खिलाफ एकजुटता और रोशनी का दिया जलाये

  • प्रधानमंत्री का देश के नाम संदेश-

  • देशवासी 5 अप्रेल को रात 9 बजे कोरोना के खिलाफ एकजुटता और रोशनी का दिया जलाये

  • यही हमारा संबल है यही भारत की शक्ति है

नई दिल्ली– प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने आज वीडियो संदेश के माध्यम से देशवासियों को प्रकाश के माध्यम से एकजुटता और सकारात्मकता का संदेश दिया औऱ कहा कि मेरे और आपके साथ 130 करोड़ की सामूहिक शक्ति है जिसका असर आपने पिछले दिनों जनता कर्फ़्यू के माध्यम से दुनिया को दिखाया।

आज विश्व ने भी आपकी सामूहिक विराट शक्ति का लोहा माना और यह मिसाल बन गया आज वे भी उस मार्ग पर आगे बड़ रहे है।

उन्होंने कहा अब हमें अंधकार को खत्म कर उजाले और निश्चितता की ओर बढ़ना है औऱ कोरोना संकट से निपटने के लिये अपनी सामूहिक एकजुटता और प्रकाश को माध्यम बनाना है।

प्रधानमंत्री ने कहा इसके लिये मुझे कि इस रविवार (5 अप्रेल) को रात के 9 बजे मुझे आपके 9 मिनट चाहिए इस दौरान आप घर की सभी बत्तियां (लाईट ) गुल करके घर की बालकनी दरवाजों पर दिया जलाना है टार्च मोबाइल की फ्लैश लाइट जलाना है और बताना है कि भारत का हर नागरिक कोरोना संकट के खिलाफ एकजुट है उन्होंने कहा कि हमारे देश के 130 लोगों की सामूहिक शक्ति की ऊर्जा इस कोरोना संकट को हराने का सशक्त माध्यम बनेगा।

प्रधानमंत्री ने कहा कि लॉक डाउन के दौरान सभी ने सेवाभाव और अनुशासन का परिचय दिया देश ने जनता कर्फ़्यू और घंटी थाली बजाकर सामूहिक शक्ति का परिचय दिया जिसका असर भी दिख रहा है।

पीएम ने लॉक डाउन के दौरान आम लोगों की मानसिकता और मनोबल को मजबूत बनाने के लक्ष्य से कहा कि आज एक ब्यक्ति यह भी सोचता है कि मैं अकेला हूं कोरोना की लड़ाई बड़ी है लेकिन ऐसा नही है कोरोना के खिलाफ हमें एकजुट रहना है कोई अकेला नही है हमें अब अपनी 130 करोड़ लोगों की सामूहिक शक्ति का जागरण करना है इसके साथ ही सामाजिक दूरी और घर की लक्ष्मण रेखा को लांघना नही है कोरोना की चैन तोड़ने का यही एक सशक्त हथियार है। उन्होंने कहा कि हमे कोरोना के खिलाफ जंग लड़ रहे सभी डॉक्टर्स नर्सिंग और पेरा मेडीकल स्टॉफ को भी धन्यवाद देना चाहिये उन्हें सलाम करना चाहिये।
प्रधानमंत्री मोदी ने कहा हमे 5 अप्रेल रविवार को दिये की रोशनी के माध्यम से एकजुटता और सकारात्मकता का संदेश देना है और कोरोना के अंधकार को हराना है यह एकात्मकता की रोशनी ही हमारा संबल है और यही हमारी हमारे देश की शक्ति हैं।

Leave a Response

error: Content is protected !!