close
दिल्लीदेशमध्य प्रदेशमहाराष्ट्र

15 राज्यों की 46 विधानसभा सीटों पर मतगणना, एनडीए 24 सीट पर जीती, कांग्रेस अन्य को 22 सीट पर सफलता मिली, एमपी में मंत्री हारे

BJP and Congress Flag
BJP and Congress Flag

नई दिल्ली/ देश के 15 राज्यों की 46 सीटों पर विधानसभा के उपचुनाव हुए। सबसे ज्यादा 9 सीट उत्तर प्रदेश की थी जबकि 2 सीट मध्यप्रदेश की थी। यूपी में 9 में से 7 सीटों पर एनडीए गठबंधन ने जीत हासिल की जबकि समाजवादी पार्टी जो बड़े दावे कर रही थी 2 सीट ही जीत सकी हैं। जबकि मध्यप्रदेश में एक सीट पर बीजेपी और एक सीट पर कांग्रेस ने जीत हासिल की है यहां कांग्रेस छोड़कर भाजपा में शामिल होने वाले मंत्री चुनाव हार गए है।

कुल 46 विधानसभा सीटों पर उपचुनाव हुए थे इनमें एनडीए और भाजपा गठबंधन ने 24 सीट जीती, जबकि कांग्रेस इंडिया गठबंधन और अन्य दलों ने 22 सीटों पर जीत हासिल की है। जिसमें कांग्रेस ने 7 टीएमसी ने 6 समाजवादी पार्टी ने 3 और आप ने 3 विधानसभा सीटों पर जीत हासिल की जबकि सीपीआईएम नेशनल पीपुल्स पार्टी (NPP) और भारत आदिवासी पार्टी को 1 – 1 सीट पर सफलता मिली हैं।

मध्यप्रदेश की दो विधानसभा सीटों बुधनी और विजयपुर में उपचुनाव हुए थे विजयपुर में बीजेपी प्रत्याशी रामनिवास रावत कांग्रेस प्रत्याशी मुकेश मल्होत्रा से 7 हजार से ज्यादा मतों से पराजित हो गए। खास बात है रावत 2023 में कांग्रेस से यहां से विधायक बने थे और मुकेश मल्होत्रा निर्दलीय रहते तीसरे स्थान पर आए थे लेकिन लोकसभा चुनाव से पहले रामनिवास रावत बीजेपी में शामिल हुए और उन्हें 8 जुलाई को सरकार में वनमंत्री बनाया गया था लेकिन चुनाव हारने से अब उन्हें मंत्री पद से इस्तीफा देना होगा। वहीं बुधनी सीट शिवराज सिंह चौहान के सांसद बनने के बाद खाली हुई थी यहां उपचुनाव में बीजेपी ने रमाकांत भार्गव को प्रत्याशी बनाया उनके मुकाबले कांग्रेस ने राजकुमार पटेल को मैदान में उतारा था। शुरूआती रुझान में कांग्रेस करे बार आगे रही लेकिन अंतिम दौर में यहां बीजेपी प्रत्याशी भार्गव 13,901 वोट से जीत गए है।

उत्तर प्रदेश में 9 सीटों पर उपचुनाव हुए जिसमें से 7 सीट पर बीजेपी एनडीए गठबंधन ने जीत हासिल की है जबकि समाजवादी पार्टी को 2 सीट पर जीत हासिल हुई है इस तरह बीजेपी ने 2 सीट ज्यादा जीती तो सपा ने 2 सीट गंवाई है। बीजेपी ने कटहरी, कुंदरकी, फूलपुर, गाजियाबाद, मँझवा और खैर सीट जीती और इसके साथ एनडीए गठबंधन में शामिल राष्ट्रीय लोक दल RLD ने 1 विधानसभा सीट पर जीत हासिल की है। जबकि समाजवादी पार्टी सीसामऊ और करहल पर विजई रही।

Alkendra Sahay

The author Alkendra Sahay

A Senior Reporter

error: Content is protected !!