close
छत्तीसगढ़

छत्तीसगढ़ में कांग्रेस सरकार के जाने का काउंट डाउन शुरू, देश में गरीबी के लिए कांग्रेस जिम्मेदार, 5 साल फ्री राशन देने का ऐलान किया प्रधानमंत्री मोदी ने

Narendra modi

महासमुद्र / प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने कहा है कि छत्तीसगढ़ की कांग्रेस सरकार की विदाई का समय आ गया है और कांग्रेस भी यह समझ गई है कि अब उसका चला चली का मेला है पीएम ने देश में गरीबी के लिए कांग्रेस को दोषी बताते हुए अगले 5 साल तक गरीबों को मुफ्त अनाज देने का ऐलान भी किया।

छत्तीसगढ़ के मुंगेल में एक चुनावी रैली को संबोधित करते हुए प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने भूपेश बघेल सरकार को कटघरे में खड़ा करते हुए कहा कि कांग्रेस सरकार और उसके नेताओं ने छत्तीसगढ़ के लोगों को 5 साल लूटा है जिससे कांग्रेस सरकार के जाने का काउंट डाउन शुरू हो गया है और उसकी विदाई का समय आ गया हैं उन्होंने कहा कांग्रेस भी समझ गई है कि अब चला चली का मेला है।

पीएम ने कहा कि छत्तीसगढ़ की कांग्रेस सरकार भ्रष्टाचार में डूब चुकी है और उसने गोबर में भी घोटाला कर दिया कुछ राजनेतिक दल के नेता मेरा नाम लेकर ओबीसी वर्ग को बदनाम कर रहे हैं तो प्रदेश के आदिवासियों की इस बदहाली के लिए कांग्रेस सरकार दोषी है उन्होंने कहा तुष्टीकरण के लालच में कांग्रेस कुछ भी कर सकती है कांग्रेस ने गरीब एससी एसटी और ओबीसी वर्ग को कभी भी सम्मान नहीं दिया उल्टा आजकल कुछ दलों के नेता मेरा नाम लेकर ओबीसी वर्ग को बदनाम करने में लगे हुए है।

प्रधानमंत्री मोदी ने देश की गरीबी के लिए कांग्रेस को दोषी बताते हुए कहा कि कांग्रेस ने 5 दशक से ज्यादा सरकार चलाई और गरीबी हटाओ का नारा दिया लेकिन उसका क्या हुआ इससे पूछना चाहिए आज जो गरीब और गरीबी है उसे लिए कांग्रेस पूरी तरह से जिम्मेंदार है हमने यह देखते हुए देश के 80 करोड़ लोगों को अगले 5 साल तक राशन देने का फैसला लिया हैं।

प्रधानमंत्री ने कहा छत्तीसगढ़ से भाजपा का दिली नाता रहा है बीजेपी ने छत्तीसगढ़ को बनाने में अहम भूमिका अदा की यहां उद्धोगो की अपार संभावना है यहां जो माहौल है और आपका साथ मिल रहा है तो इस चुनाव में आप लोगों के सहयोग से बीजेपी की सरकार निश्चित रूप से बनेगी।

Alkendra Sahay

The author Alkendra Sahay

A Senior Reporter

Leave a Response

error: Content is protected !!