close
भोपालमध्य प्रदेश

मध्यप्रदेश के आईएएस अफसरों पर कोरोना का कहर

Coronavirus Outbreak
Coronavirus Outbreak
  • मध्यप्रदेश के आईएएस अफसरों पर कोरोना का कहर

  • स्वास्थ्य विभाग की पीएस और डायरेक्टर कोरोना पॉजिटिव

  • कई आईएएस के सैम्पल जांच में

भोपाल– मध्यप्रदेश में अब हालात बेकाबू होते जा रहे हैं जिस ब्यूरोक्रेसी पर कोरोना जैसी महामारी को रोकने का जिम्मा है अब वह खुद उसकी चपैट में आती जा रही हैं।

पहले आयुष्मान भारत के सीईओ जे विजयकुमार कोरोना पॉजीटीव हुए अब स्वास्थ्य विभाग की प्रमुख सचिव पल्लवी जैन और अतिरिक्त संचालक वीणा सिन्हा संक्रमित पाये गये है जिससे प्रदेश की आईएएस आपीएस लॉबी में सनसनी फैल गई है। फिलहाल दोनों महिला अफसर होम आइसोलेशन में है।

लेकिन इतने पर ही विराम नही लगा है मध्यप्रदेश के अन्य 12 आईएएस अधिकारियों ने भी कोरोना टेस्टिंग के लिये अपने अपने सैम्पल भेजे है जिसमें आधा दर्जन के पॉजीटीव पाये जाने की संभावना जताई जा रही है। जानकारी मिली है कि मुख्यमंत्री के पीएस एवं स्वास्थ्य आयुक्त फैज अहमद किदवई फिलहाल आइसोलेशन में है इसके अतिरिक्त आईएएस स्वाति मीणा ,सलोनी सिडाना, छवि भारद्वाज एवं आईएएस नंदकुमारम और पूर्व स्वास्थ्य आयुक्त प्रतीक हजेला के सैम्पल भी लिये गये है।

जबकि आईएएस जे विजयकुमार के संपर्क में आने वाले करीब एक दर्जन से ज्यादा आईएएस की भी पिछले दिनों कोरोना जांच हुई है। सूत्र बताते हैं कि इनमें से सुदाम खाड़े फैज अहमद संजय शुक्ला धनराजू एस और निशांत बरबड़े की रिपोर्ट निगेटिव आई है हालांकि यह सभी फिलहाल होम आइसोलेशन में बताये जाते है।

खास बात हैं आईएएस कोरोना संक्रिमित होने के बावजूद अपने काम और जिम्मेदारी से मुंह नही मोड़ रहे कोरोना पॉजीटीव होने वाली पीएस पल्लवी जैन ने शनिवार को प्रदेश का हेल्थ बुलेटिन ज़ारी किया होम आईसोलेशन में होने की बजह से उन्होंने बुलेटिन रिकार्ड करके भेजा लेकिन उल्लेखनीय बात रही कि उसमें उन्होंने खुद के पॉजीटीव होने का जिक्र नही किया।

पीएस पल्लवी जैन तो 2 अप्रेल को मंत्रालय की बैठक में भी शामिल हुई थी जिसमें मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान सहित कई अधिकारी भी मौजूद थे जो एक बड़ी चिंता का कारण है। इधर प्रदेश की राजधानी भोपाल में संक्रिमित पाये गये अधिकारियों के बंगलों के आसपास के क्षेत्रों को कंटेंनमेंट घोषित करने की तैयारी चल रही हैं जिसमें चार इमली और करोंद मंडी का इलाका शामिल है जबकि इससे पहले भोपाल के आठ क्षेत्रों को कंटेनमेंट घोषित किया जा चुका है।

Tags : CoronavirusIAS Officer
Alkendra Sahay

The author Alkendra Sahay

A Senior Reporter

Leave a Response

error: Content is protected !!