close
ग्वालियरमध्य प्रदेश

ग्वालियर चंबल में नही रुक रहा कोरोना का बढ़ता ग्राफ

  • ग्वालियर चंबल में नही रुक रहा कोरोना का बढ़ता ग्राफ…

  • ग्वालियर में ब्लास्ट एक दिन में रिकार्ड 27 मरीज मिले

  • मेहमान बनकर आये व्यक्ति ने 19 को किया संक्रमित …

ग्वालियर – ग्वालियर चम्बल अंचल में कोरोना संक्रमित मरीजों का आंकड़ा दिन प्रतिदिन बढ़ता ही जा रहा हैं लेकिन प्रदेश में ग्वालियर एक नया हॉट स्पॉट बनकर उभर रहा हैं यहां मंगलवार को रिकार्ड 29 लोगों की रिपोर्ट कोरोना पाजिटिव आने से जिला प्रशासन के भी होश उड़ गये हैं जिसमें 2 केस रिपीड है बताया जाता है जबकि बाहर से आये एक मेहमान से संक्रमित हुए सभी नये 19 मरीज एक ही परिवार के सदस्य हैं।

ग्वालियर कलेक्टर कौशलेंद्र विक्रम सिंह ने जारी वीडियो संदेश में बताया कि आज 27 पॉजिटिव मरीज सामने आये हैं 2 अन्य की रिपोर्ट रिपीड पाजीटिव आई हैं 27 नये मरीजों में से 19 एक ही परिवार के सदस्य हैं।

कलेक्टर ने बताया कि शहर के एक परिवार में सगाई समारोह था जिसमें दिल्ली से एक मेहमान आये थे और उनके संकृमित होने से सगाई में शामिल बाकी लोग संकृमित हो गए। अइसके अलावा अन्य पॉजिटिव मिले 8 मरीजों की ट्रैवल हिस्ट्री है।

यह लोग दिल्ली, पंजाब, अहमदाबाद फिरोजाबाद आदि जगहों से आये हैं। कलेक्टर ने सभी से सावधानी बरतने और जागरूक रहने की अपील की है।

खास बात है इन 19 संक्रमितों के साथ एक ही परिवार के अब कुल 22 लोग कोरोना पाजीटिव हो गये हैं जबकि इन नये मरीजो की जानकारी मिलने पर प्रशासन तुरंत सक्रिय हुआ और सभी मरीजों को रात को ही इलाज के लिये अस्पताल में भर्ती करा दिया।

इस तरह ग्वालियर में अब कुल 172 संक्रमित हो गये हैं और दो लोगों की मौत हो गई है। लेकिन सुखद बात यह भी है कि ग्वालियर में अभी तक 80 मरीज ठीक भी हो चुके हैं जो अच्छी खबर हैं।

अंचल के दतिया जिले में मंगलवार को 3 नये केस सामने आये है अब यहां संक्रमित मरीजों की संख्या 11 हो गई हैं। जबकि भिंड में एक नया मरीज मिलने के साथ 60, श्योपुर में एक साथ 5 कोरोना पाजीटिव मरीज मिलने के बाद यहां 18 और मुरैना में 2 पाजीटिव मरीजों के साथ संक्रमित मरीजों की तादाद 96 हो गई हैं।

शिवपुरी में फिलहाल 11 कोरोना पॉजीटिव मिल चुके हैं। जबकि गुना में एक नया कोरोना संक्रमित मरीज मिला हैं। खास बात है गुना में पहला लोकल मरीज मिला है एक कपड़ा व्यवसायी कोरोना पाजिटिव पाया गया हैं।

इस तरह गुना जिले में अब कोरोना संक्रमितों की तादाद 7 पर पहुंच गई हैं लेकिन कपड़ा व्यवसायी के पाजीटिव पाये जाने के बाद प्रशासन हरकत में आया और तुरत फुरत उस मरीज के घर पहुंच कर उसे आइसोलेशन वार्ड में भर्ती कराया साथ ही क्षेत्र को कंटेन्मेंट घोषित करते हुए व्यवस्थाएं के साथ ही स्वास्थ्य प्रशासन ने कांट्रेक्ट हिस्ट्री की जानकारी लेने की कोशिशें भी शुरू कर दी हैं।

खास बात हैं ग्वालियर चंबल संभाग में कोरोना संक्रमितों की तादाद बढ़ने का मूल कारण बाहर से आये लोग हैं अधिकांश की ट्रेवक हिस्ट्री भी मिली है जिसमें महाराष्ट्र गुजरात की ट्रेवल हिस्ट्री वालों में कोरोना वायरस का प्रभाव ज्यादा है।

 

दिल्ली या अन्य क्षेत्रों से आये लोगों के संक्रमित पाये जाने का प्रभाव खतरनाक नही पाया गया हैं। इसलिये स्वास्थ्य प्रशासन मुंबई गुजरात से आने के बाद संक्रमित पाये जाने मरीजों पर विशेष ध्यान देने का प्लान बना रहा हैं जिससे उन पर काबू पाया जा सके।

Leave a Response

error: Content is protected !!