-
दतिया के पीताम्बरा पीठ मंदिर में कोरोना का प्रवेश
-
शनिवार रविवार को श्रद्धालुओं के लिये बंद रहेगा मंदिर
दतिया – मध्यप्रदेश के दतिया जिला पिछले महीनों में काफी सुरक्षित था लेकिन अब कोरोना वायरस कोविड – 19 के बढ़ते मरीजों से स्थिति बिगड़ती जा रही हैं पिछले सोमवार को सबसे अधिक 31 मरीजों के संक्रमित मिलने से अफरा तफरी का आलम पैदा हो गया यहां अभी तक कुल मरीजों की तादाद 843 पर जा पहुंची हैं लेकिन चिंता की बात है कि पीताम्बरा शक्ति पीठ मंदिर में भी कोरोना प्रवेश कर गया है और मंदिर के एक आचार्य सहित 6 लोग कोरोना पॉजिटिव पाये गये है जिससे आगामी शनिवार और रविवार ( 12 एवं 13 सितंबर )को मंदिर के पट बंद रहेंगे और न्यास के मुताबिक आगामी आदेश तक यही व्यवस्था जारी रहेगी।
एक तरफ दतिया का जिला प्रशासन और स्वास्थ्य अमला तमाम कोशिशों में लगा है लेकिन पिछले एक माह से दतिया में भी कोरोना संक्रमित मरीजो की संख्या में लगातार इजाफा होता जा रहा है सोमवार को अभी तक के सबसे अधिक 31 मरीज तो मंगलवार को 17 नए पॉजिटिव मरीज मिले इनमें चार लोग एक ही परिवार के है अब जिले में कुल कोरोना संक्रमितों की संख्या 843 पर पहुंच गई है। साथ ही 10 लोगों की कोरोना संक्रमण के कारण मौत भी हो चुकी है।
खास बात है कि यहां के विख्यात पीताम्बरा पीठ मंदिर में भी कोरोना संक्रमण दाखिल हो गया हैं शक्ति पीठ के एक आचार्य श्रीराम पंडा सहित मंदिर के 6 सेवादार कोरोना पॉजिटिव पाये गये है जिससे स्थिति बिगड़ गई कोरोना के चलते पीताम्बरा मंदिर न्यास मंडल ने एक बड़ा निर्णय लिया है जिसके तहत अब आगामी शनिवार और रविवार को (12 एवं 13 सितंबर )को मंदिर दर्शनार्थियो के लिये बंद रहेगा न्यास के मुताबिक आगामी आदेश तक यही व्यवस्था लागू रहेगी। जबकि सप्ताह के बाकी दिन सुबह 9 बजे से सायंकाल 5 बजे तक सभी दर्शनार्थियों के लिये मंदिर के पट खुले रहेंगे।