-
पत्रकार एवं ग्वाविस के संस्थापक मनमोहन घायल की स्मृति में कोरोना वारियर्स का किया सम्मान
ग्वालियर – ग्वालियर विकास समिति एवं अभीतक टीवी न्यूज के संयुक्त नेतृत्व में सुप्रसिद्ध समाजसेवी एवं पत्रकार मनमोहन घायल की स्मृति में कोरोना योद्धा सम्मान समारोह का भव्य आयोजन किया गया।
कार्यक्रम के मुख्य अतिथि एडीजी पुलिस राजाबाबू सिंह और बिशिष्ट अतिथि बीजेपी के जिलाध्यक्ष कमल माखीजानी एवं चैम्बर ऑफ कॉमर्स के अध्यक्ष विजय गोयल थे और समिति के संरक्षक एवं अध्यक्ष डॉ राकेश रायजादा वीरेंद्र शर्मा और डॉ सीपी लाड़कानी प्रमुखता से मौजूद थे।
कार्यक्रम के प्रारंभ में अतिथियों ने दिवंगत समाजसेवी और गवाविस के संस्थापक मनमोहन घायल के चित्र पर माल्यार्पण कर उन्हें श्रद्धांजलि अर्पित की ।
इस मौके पर एडीजी श्री सिंह ने कहा कि मनमोहन घायल ग्वालियर के जाने माने समाजसेवी थे जिन्होंने सेवा की नई परंपरा को जन्म दिया जिसे उनके जाने के बाद उनके साथियों ने अनावरत आज तक जिंदा रखा यह काफी बड़ी बात हैं।
आज कोरोना योद्धाओं का सम्मान करना काफी उचित हैं मेने देखा हर डॉक्टर स्वास्थ्य एवं सफाई कर्मी प्रशासनिक टीम पुलिस और मीडिया कर्मियों ने अपनी जान जोखिम में डाल कर अपने दायित्वों का निर्वाहन किया और आज भी कर रहे हैं जो अनुकरणीय हैं और मेरा मानना है कि उनका सम्मान उनमें अपने कर्तव्य के प्रति और उत्साह का संचार करेगा।
इस अवसर पर प्रशासनिक क्षेत्र में एसडीएम प्रदीप सिंह तोमर नायब तहसीलदार वंदना यादव पत्रकारिता के क्षेत्र में आई ताजा खबर के एडीटर अलकेन्द्र सहाय अभिषेक व्दिवेदी धर्मेंद्र त्रिवेदी अजय उपाध्याय कैमरामैन मुकेश बाथम नरेंद्र परिहार, चिकित्सा के क्षेत्र में डॉ बिंदु सिंघल, डॉ जी एस गुप्ता, डॉ हरेंद्र सिंह, डॉ अमित सिंह नर्सिंग में ऋतु मांधाता चिंटू किचोरिया, लेब टेक्नीशियन संदीप प्रधान,
पुलिस कर्मियों में डीएसपी ट्रैफिक नरेश अन्नोटिया, टीआई पड़ाव ज्ञानेंद्र सिंह, टीआई पुरानी छावनी राजीव गुप्ता, टीआई इंदरगंज पंकज त्यागी, सूबेदार हिमांशु तिवारी, पुलिस कांस्टेबल पुष्पेंद्र परिहार, सोमेंद्र तोमर और सफाईं व्यवस्था के क्षेत्र में भारत डामोर और नीरज करोसिया को शाल श्रीफल, प्रशस्ति पत्र और स्मृति चिन्ह देकर अतिथियों ने करतल ध्वनि के साथ सम्मानित किया।
इस अवसर पर गवाविस के अशोक प्रेमी मोहन वाधवानी संतोष सिंह अजय चंद्राणी नागपाल आर्य और विजेंद्र कुशवाह ने अतिथियों का माल्यार्पण कर स्वागत किया और इस समारोह का प्रभाशाली संचालन कार्यक्रम संयोजक एवं अभीतक टीवी न्यूज के प्रधान संपादक प्रेम बरोनिया ने किया।
वीडियो देखे