close
ग्वालियरमध्य प्रदेश

जयपुर से डिलीवरी के लिये आई युवती कोरोना पॉजिटिव आई परिजन हुए होम क्वारेंटाइन

  • जयपुर से डिलीवरी के लिये आई युवती कोरोना पॉजिटिव आई परिजन हुए होम क्वारेंटाइन

ग्वालियर – जयपुर से आयी एक प्रसूता महिला जांच के बाद कोरोना संक्रमित पाई गई हैं जिससे ससुराल और मायका पक्ष दोनों में अफरा तफरी का आलम है जबकि जानकारी मिलते ही स्थानीय प्रशासन ने सभी को होम कवारेंटाई कर दिया हैं।

ग्वालियर के माधवगंज कमाठीपुरा के पास रहने वाले अनिल जैसवानी ने अपनी पत्नि कोमल जैसवानी को डिलेवरी कराने के लिये शुक्रवार को कौल नर्सिंग में भर्ती कराया था यह नवयुवती हाल में जयपुर से आई थी और उसको पिछले दिनों से खांसी और बुखार के सिमटम्स मिलने के नर्सिंग होम संचालकों ने उसका सैम्पल लेकर जांच कराने के लिये भेजा था जिसकी शनिवार की सुबह आई रिपोर्ट पॉजिटिव आई ।

जानकारी मिलने पर जिला प्रशासन की ओर से इंसीडेंट कमाण्डर शिवानी पांडे, आरआई होतमसिंह यादव, शिवदयाल शर्मा को अपने साथ लेकर कौल नर्सिंग पहुंचीै। जैसा कि कौमल जैसवानी के मायका पक्ष सिकन्दर कंपू में रहता ही जबकि ससुराल माधवगंज शीतला मंदिर के पास है।

प्रशासन ने उनके पति अनिल जैसवानी सहित 12 लोगों को और सिकंदर कंपू में उनके पिता घनश्याम माखीजा सहित 4 लोगों को होम क्वारंटाइन कराया है।

Leave a Response

error: Content is protected !!