-
ग्वालियर और चंबल के तीन ज़िलों में 117 कोरोना संक्रमित मिले,
-
भिंड में लगा कर्फ़्यू
ग्वालियर/ मुरैना/ भिंड/ दतिया- आज ग्वालियर और चंबल अंचल में कोरोना विस्फोट हुआ हैं और एक दिन में सबसे अधिक 117 कोरोना संक्रमित मिले हैं लगता है लॉक डाउन के अनलॉक होने से लोग कुछ ज्यादा ही लापरवाह हो गये है और कोरोना संक्रमण से बचने के लिये जो एहितियातन कदम उठाना चाहिये वह नही उठा रहे लेकिन प्रशासन और पुलिस की कार्यविधि पर भी कोरोना मरीजों के बढ़ने से सबालिया निशान लग रहे हैं।
जबकि भिण्ड जिला प्रशासन ने दो दिन का कर्फ़्यू लगा दिया है साथ ही भिंड में जुलाई माह के प्रत्येक रविवार और सोमवार को भी कर्फ़्यू लगेगा।
ग्वालियर में लगातार कोरोना संक्रमितों की संख्या में इजाफा होता जा रहा है, आज 25 लोगो की जांच रिपोर्ट कोरोना पॉजिटिव आई है। इस तरह ग्वालियर में अभी तक कुल 418 मरीज हो गए है, लेकिन अच्छी खबर ये है कि यह एक्टिव मरीजो की संख्या 125 है।
चम्बल संभाग में कोरोना
वहीं चम्बल संभाग के मुरैना, दतिया और भिण्ड जिलों में लगभग रोजाना मरीजो की संख्या में बढ़ोतरी दर्ज की जा रही है। आज अंचल में सबसे अधिक 56 मरीज मुरैना जिले में मिले हैं। जिसमे डीआरडीओ से आई जांच रिपोर्ट में 19 जीआरएमसी से मिली जांच रिपोर्ट में 37 लोग कोरोना संक्रमित पाये गये है।
इस तरह मुरैना में कुल एक्टिव मरीजो की संख्या का आंकड़ा 365 पर जा पंहुच है, जिसमे भाजपा के जिला अध्यक्ष और उनकी पत्नी भी संक्रमित पाये गये है। भाजपा जिलाध्यक्ष को इलाज के लिए दिल्ली रेफर किया गया है।
जबकि आज दतिया जिले में 14 लोग कोरोना पॉजिटिव पाये गये है, यहां कुल मरीजो कि संख्या 22 हो गई है। खास बात है कि दतिया के भांडेरी फाटक में रहने वाली एक महिला के संपर्क में आने के बाद उसके 10 अन्य रिश्तेदार संक्रमित हो गये। इन 10 संक्रमितों सहित अन्य सभी अमर कॉलोनी, उन्नाव रोड, पंकज शुक्ला की गली और गाड़ीखाना के रहने वाले है।
चम्बल संभाग के ही भिण्ड जिले में आज 22 लोगो की रेपोर्ट कोरोना पॉजिटिव आई। जिले में अभी तक कुल कोरोना संक्रमितों की संख्या 244 पर जा पहुची है। जिसमे 106 एक्टिव केस है।
भिण्ड में कोरोना विस्फोट को मद्देनजर रखते हुए कलेक्टर वीरेंद्र रावत ने आपदा अधिनियम के तहत 2 और 3 जुलाई को और 31जुलाई तक प्रत्येक रविवार और सोमवार को कर्फ़्यू का एलान किया है।
खास बात हैं जबसे ग्वालियर चंबल संभाग में लॉक डाउन हटा हैं, और लोगों को रियायतें दी गई। उंसके बाद इस अंचल में कोरोना संक्रमितों की संख्या रोजाना बढ़ती जा रही है। पहले इक्का दुक्का केस आते थे, लेकिन अब तो एक साथ भारी तादाद में कोरोना के मरीज सामने आ रहे हैं जो चिंता का बड़ा कारण हैं।
लगता है प्रशासन की सख्ती भी कम होती जा रही है। जिससे लोग स्वच्छंद हो गये है, और मास्क सोशल डिस्टेंस सेनेटाइजर का उपयोग करने के साथ कई बार हाथ धोने का काम भुला बैठे हैं। जबकि इन दिनों और ज्यादा सावधानी बरतने के साथ नियम और निर्देशो का पालन करना और अधिक जरूरी हैं ।