-
कोरोना संक्रमण- मध्यप्रदेश में इजाफा 350 पर पहुंचा आंकड़ा, 25 की मौत 22 ठीक हुए
-
इंदौर देश में दूसरे नंबर पर भोपाल प्रदेश में दूसरे नंबर पर
-
सैंधवा में 9 होशंगाबाद में आज 4 मरीज बड़े
-
मुरैना में दो संदिग्ध मरीज फरार
भोपाल– मध्यप्रदेश में कोरोना पॉजीटिव मरीजों की संख्या में लगातार इजाफा होता जा रहा है इंदौर में 173 मरीज सामने आये वह प्रदेश में नंबर एक पर और देश में नंबर दो पर है तो अकेले भोपाल में हाल में एकसाथ 69 और सैंधवा में आज 9 और होशंगाबाद में 4 कोरोना संक्रिमित मरीज बढ़ गए है।
इन कोरोना संक्रिमित मरीजों के मिलने से हड़कंप मच गया हैं कुल मिलाकर प्रदेश में कोरोना मरीजों का आंकड़ा आज 350 पर जा पहुंचा है।
इधर मुरैना में दो संदिग्ध मरीज के अस्पताल से फरार होने की खबर हैं।जबकि अभी तक इस संक्रमण के चलते 24 लोगों की मौत हुई तो 22 कोरोना संक्रमित ठीक भी हो गये है। गंभीर बात है कि पिछले तीन दिन में मरीजों की संख्या लगभग दुगनी हो गई है।
ग्वालियर चंबल संभाग में भी अब कोरोना पॉव पसारता जा रहा हैं ग्वालियर में बीते दिन एक साथ 4 मरीज आने से ग्वालियर में 6 संक्रमित हो गये हैं लेकिन एक मरीज ठीक भी हुआ श्योपुर में पहला मरीज सामने आया तो
शिवपुरी में 2 मुरैना में एक पॉजीटीव बढ़ने से यहां 13 मरीज हो गये हैं।
जबकि श्योपुर में पहला एक कोरोना पॉजीटीव मरीज सामने आया है,जबकि शिवपुरी में 2 मरीज में से एक ठीक हो गया है।
प्रदेश की राजधानी भोपाल में बीते 4 दिनों में 69 लोग कोरोना पॉजीटिव सामने आने से भोपाल में अब कोरोना पाजीटिव मरीजों की संख्या 85 प्रभावित हो गई है जबकि प्रदेश में सबसे अधिक कोरोना पॉजीटिव 173 इंदौर में हों गये है।
वही खरगौन में भी एक साथ 10 मरीज बढ़ने से अब खरगौन में कुल 12 वही सैंधवा में आज 9 कोरोना पाजीटिव बड़ने से सैंधवा में कुल 12 मरीज हो गए है जबकि उज्जैन में 15 बड़वानी सैंधवा में 12 जबलपुर में एक मरीज की बढ़ोतरी के साथ अब वहां 9 संख्या हो गई है जबकि 4 के ठीक होने की खबर भी है जबकि होशंगाबाद में आज 4 की रिपोर्ट पाजीटिव आने से यहां अब मरीजों की संख्या 5 हो गई है।
छिंदवाड़ा में 2 मरीज है खास बात है रायसेन रतलाम विदिशा और बैतूल में एक एक कोरोना पाजीटिव मरीज मिला है इस तरह श्योपुर के साथ यह नये जिले भी फेहरिश्त में जुड़ गए हैं।
उल्लेखनीय पहलू है कि मध्यप्रदेश में भी एकाएक कोरोना संक्रमितों की संख्या में इजाफा होने का बड़ा कारण तब्लीगी जमाती फेक्टर रहा है मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने भी माना है तो भोपाल खरगौन में तो इसकीं पुष्टि भी हुई है।
इधर मुरैना के जिला अस्पताल में दो संदिग्ध मरीज फरार हो गये है बताया जाता है इनमें कोरोना के लक्षण पाये जाने कर बाद इन्हें आइसोलेशन वार्ड में भर्ती किया गया था और इन के सैम्पल जांच के लिये भेजे गये थे।
लेकिन उसकी रिपोर्ट आती उससे पहले यह दोनों वार्ड से गायब हो गये।जिससे खतरा बढ़ गया और पुलिस इनकी ज़ोरशोर से तलाश कर रही है।