close
महाराष्ट्रमुंबई

मुंबई में सीवर के पानी में कोरोना वायरस, आईसीएमआर की रिपोर्ट में पुष्टि

Gateway of INDIA- Mumbai
Gateway of INDIA- Mumbai

मुंबई में सीवर के पानी में कोरोना वायरस , आईसीएमआर की रिपोर्ट में पुष्टि

मुंबई -महाराष्ट्र के मुंबई शहर के सीवर के पानी में कोरोना वायरस होने की जानकारी सामने आई है जिसकी आईसीएमआर ने पुष्टि की हैं इस खबर के बाद स्वास्थ्य विभाग और बीएमसी में चिंता के साथ हड़कंप की स्थिति देखी जा रही है।

जानकारी के मुताबिक विगत 11 से 22 मई के दौरान मुंबई महानगर के 6 वार्डो में सीवर पानी के 20 सैंपल लिये गये थे, जो सभी कोरोना पाजिटिव पाये गये है जिसकी पुष्टि आईसीएमआर की रिपोर्ट में हुई हैं। खास बात है 16 मार्च से पहले जो सेंपल लिये गये थे वे निगेटिव आये थे ।

मुंबई के जिन 6 वार्डो के सीवर के पानी में कोरोना वायरस मिला है उनमें मुख्य रूप से धारावी, कुर्ला, वडाला, शिवाजीनगर, मलाड़ और कंजूर इलाके शामिल है।

Leave a Response

error: Content is protected !!