-
मुरैना में फूटा कोरोना बम एक साथ 37 संक्रमित मिले
-
भिंड में 13 ग्वालियर में 8 पॉजिटिव मिले
-
एक बुजुर्ग की मौत बाहर से आने वाले बने कोरोना के संवाहक
मुरैना, ग्वालियर,शिवपुरी,भिंड-ग्वालियर चंबल संभाग में रोजाना कोरोना मरीजों की तादाद बढ़ती जा रही हैं, मुरैना में तो गुरुवार को एक साथ 37 कोरोना संक्रमित मरीज मिलने से विस्फोटक स्थिति उत्पन्न हो गई जबकि भिंड में 13 पाजिटिव मिले है,और शिवपुरी जिले के खनियाधाना क्षेत्र के एक 60 वर्षीय वृद्ध की इलाज को दौरान मौत की खबर हैं।
इधर ग्वालियर में बाहर से आने वाले लोगों की बजह से कोरोना संक्रमण का खतरा लगातार बड़ता ही जा रहा हैं यहां गुरुवार के दिन 8 पाजीटिव मिले है।
मुरैना शहर में कोरोना का बड़ा धमाका हुआ है यहां अभी तक सबसे अधिक एक साथ रिकार्ड 37 कोरोना पॉजिटिव मिले है पहली जांच रिपोर्ट में 33 मरीज मिले थे और दूसरी रिपोर्ट में फिर 4 मरीज सामने आए जिसमें स्टेशन रोड थाना में पदस्थ एक आरक्षक ,एक मरीज जौरा का है।
अन्य सभी मुरैना नगर निगम क्षेत्र के निवासी हैं एक साथ 37 संक्रमितों के सामने आने से स्वास्थ्य विभाग में हड़कंप मच गया हैं खास बात है बीते दिन मुरैना नगर निगम के आयुक्त भी कोरोना पाजीटिव पाये गये उंसके बाद निगम कार्यालय सहित जिला कोषालय मंडी क्षेत्र तहसील कार्यालय को सेनेटराइज किया गया फिलहाल वहां आवाजाही रोक दी गई हैं।
साथ ही संक्रमितों को आइसोलेशन वार्ड में भर्ती करने के साथ इन सभी कार्यालय के कर्मचारियो को एहितियातन होम क्वारंटीन कर दिया गया है ।
ग्वालियर चंबल का ग्वालियर एक तरह से सेंटर हैं यही बजह है कि यहां बाहरी शहरों से आने वालों की तादाद ज्यादा रहती है जिससे यहां कोरोना संक्रमण का खतरा लगातार बना रहता है जिला प्रशासन इस पर बराबर नजर रखे हैं ।
गुरूवार को ग्वालियर में 8 नये केस सामने आये हैं जिनमें घासमंडी में रहने वाली आंगनवाड़ी कार्यकर्ता शामिल है तो दिल्ली से आई मेडीकल कॉलेज के रेडियोग्राफर की बेटी पॉजिटव पाई गई हैं ।
इसके अलावा विनायनगर में एक मकान में रहने वाले तीन लोग कोरोना संक्रमित पाये गये हैं जिसमें सास ससुर के साथ किराएदार की बेटी शामिल हैं जैसा कि इस मकान का एक सदस्य पिछले दिनों संक्रमित पाया गया था उसी के संपर्क में आने से यह तीनों संक्रमित हुए।
इसके अलावा जेबी मंघाराम बिस्कुट फैक्टी में कार्यरत एक कर्मचारी और आदित्यपुरम में रहने वाला एक ठेकेदार भी जांच में कोरोना संक्रमित पाया गया हैं।जिला प्रशासन अब इनके संपर्क में आये लोगों की खोजबीन करने के साथ इनकी ट्रेवक हिस्ट्री का पता कर रही हैं।
इधर शिवपुरी के खनियांना कस्बे में रहने वाले 60 साल के एक बुजुर्ग के कोरोना के लक्षण मिलने के बाद उसे ग्वालियर के एक निजी अस्पताल में भर्ती कराया गया था लेकिन उसकी बुद्धवार गुरुवार की दर्मियानी रात मौत हो गई जबकि गुरुवार को बाद में आई जांच रिपोर्ट में वे कोरोना पॉजिटिव पाये गये। बताया जाता हैं मृतक बुजुर्ग हार्ड पेशेंट भी थे।