-
कोरोना के चलते प्रिंटिंग व्यवसाय प्रभावित
-
शुरू करने की मांगी अनुमति
ग्वालियर – ग्वालियर सहित समूचे मध्यप्रदेश में कोरोना की महामारी और लॉक डाउन में प्रिंटिंग का व्यवसाय पूरी तरह बर्बादी के कगार पर आ गया है। अब ग्वालियर प्रिंटर्स एसोसिएशन ने सरकार से मांग की है कि लॉक डाउन फोर में उन्हें कुछ रियायतें दी जाए।
दरअसल करीब 2 महीने से दो दर्जन से ज्यादा ग्वालियर के प्रिंटिंग प्रेस बंद पड़े हुए हैं लेकिन उन्हें अपने स्टाफ और बिजली का बिल समय पर देना पड़ रहा है इसके अलावा उनके पहले बुक किए ऑर्डर भी स्टॉफ के नहीं आने से पूरे नहीं हो पा रहे हैं।
प्रिंटिंग प्रेस में रखा कागज प्लेटें केमिकल सभी खराब होने की कगार पर आ गया है इसलिए प्रिंटर्स एसोसिएशन ने मांग की है कि लाक डाउन फोर मे उन्हें कुछ रियायत दी जाए उनका यह भी कहना है कि प्रिटिंग के व्यवसाय में भीड़-भाड़ का काम नहीं होता है और पहले से ही सोशल डिस्टेंसिंग का वहां पालन होता है।
कोई भी दो मशीन सटकर नहीं लगी होती हैं उनको चलाने वाले भी दूर दूर खड़े होते हैं इसलिए उन्हें कुछ घंटों की मोहलत दी जाए तो वे अपना ना सिर्फ पेंडिंग काम पूरा कर सकते हैं बल्कि अपने रोजमर्रा के खर्चे निकाल सकते हैं।
एशोसिएशन के सचिव प्रमोद जैन ने बताया कि इससे पहले प्रिंटिंग प्रेस एसोसिएशन मध्य प्रदेश के माध्यम से ग्वालियर जिला प्रशासन को भी ज्ञापन दिया है लेकिन उस पर अभी तक कोई कार्रवाई नहीं हुई है लेकिन उन्हें राहत मिलने की उम्मीद है ताकि गड़बड़ाई हुई आर्थिक स्थिति में सुधार आ सके।