ग्वालियर- ग्वालियर के लक्ष्मीबाई राष्ट्रीय शारीरिक विश्वविधालय की बीपीएड की डिग्री को लेकर छात्र परेशानी में है। दरअसल झारखंड में स्पोर्ट टीचर के करीब 700 पद निकले थे। जहां फिजीकल कालेज के छात्रो ने आवेदन किया था लेकिन उनकी डिग्री केा अमान्य कर दिया। दरअसल देश के इस जाने माने फिजीकल कांलेज में खेल अधिकारी तैयार होते है। इस राष्ट्रीय विश्वविधालय सीधे मानव संसाधन विकास मंत्रालय की देखरेख में चलता है।
छात्रो की परेशानी तब और बढ गई जब एक पूर्व छात्र ने झारखंड में निकली इन नियुक्तियो को हाईकोर्ट में चुनौती दी लेकिन छात्र डिग्री को लेकर लडाई में हार गया। इसके बाद दूसरे छात्र मंगलवार को विश्वविधालय में धरने पर बैठ गए । उनका कहना है कि आठ साल बर्बाद करने के बाद भी राष्ट्रीय विश्वविधालय की डिग्री कोई राज्य अमान्य करता है तो वे कहा जाएंगे हालाकि विश्वविधालय के प्रोफेसर छात्रो को समझाते रहे लेकिन छात्र उनके जबाब से संतुष्ट नही दिखे।
फिलहाल छात्र अपनी पीडा कहने आन रिकार्ड सामने नही आ रहे है लेकिन विश्वविधालय प्रबंधन उनकी लडाई कोर्ट में लडने की बात कह रहा है।