नई दिल्ली/ केंद्रीय मंत्री रवनीत सिंह बिट्टू सहित 4 नेताओ के विपक्ष के नेता राहुल गांधी के खिलाफ दिए बयान को लेकर घमासान छिड़ गया है जिसमें उन्होंने राहुल गांधी को सबसे आतंकी नंबर वन बताया और आपत्तिजनक बयान दिए। इसके विरोध में आज यूथ कांग्रेस ने दिल्ली सहित अन्य प्रान्तों में जोरदार प्रदर्शन किया और बिट्टू और बीजेपी सरकार के पुतलो का दहन किया और इन विवादित बयानों को लेकर माफी मांगने की मांग की गई। इस दौरान युवक कांग्रेस के अध्यक्ष श्रीनिवास वीवी सहित सैकड़ों कांग्रेस कार्यकर्ताओं को गिरफ्तार किया गया।
दिल्ली के रायसीना रोड, बीजेपी कार्यालय दीनदयाल मार्ग पर और हैदराबाद में आज युवक कांग्रेस ने जोरदार प्रदर्शन किया और केंद्रीय मंत्री नवनीत सिंह बिट्टू सहित अन्य नेताओं के पुतलों का दहन किया गया। इस दौरान भारी पुलिस बल तैनात रहा और बेरीगेटिंग करने के साथ वाटर केनन से पानी की बौछार करके उन्हें रोकने की कोशिश की गई लेकिन जब कार्यकर्ता बेरीगेटिंग के आगे बड़ने की कोशिश की तो पुलिस ने उनको बल पूर्वक गिरफ्तार कर लिया इस दौरान पुलिस और कासर्यजर्याओ के बीच काफी झूमाझटकी भी हुए गिरफ्तारी के बाद उन्हें बस में भरकर रवाना कर दिया गया।
युवक कांग्रेस के कार्यकर्ताओं और नेताओं के साथ राष्ट्रीय अध्यक्ष श्री निवास वीवी को भी गिरफ्तार किया गया। इस मौके पर उन्होंने कहा कि नवनीत सिंह बिट्टू मोदी का पिट्ठू है हम अपने वरिष्ठ नेता राहुल गांधी के खिलाफ इस तरह की आपत्तिजनक टिप्पड़ी बर्दाश्त नहीं करेंगे और यदि आपत्तिजनक बयान देने वालों के खिलाफ कार्यवाही नही होती तो हम विरोध करते रहेंगे।
जबकि कांग्रेस ने आपत्तिजनक बयान देने वाले इन नेताओं के खिलाफ पुलिस में भी शिकायत दर्ज कराई है कार्यकर्ताओं की मांग है कि उनके खिलाफ पुलिस एफआईआर लिखे और उन्हें गिरफ्तार कर कठोर कार्यवाही करे।
जबकि कांग्रेस नेता अजय माकन ने मीडिया से चर्चा में कहा लगता है बीजेपी और उसके नेताओं को न राहुल गांधी की बात पसंद है न ही उनका चेहरा पसंद है उनके केंद्रीय मंत्री उन्हें टेरेरिस्ट बताते है दूसरा खुलेआम उन्हें मारने की धमकी देते हुए कहता है कि राहुल गांधी की हालत भी उनकी दादी इंदिरा गांधी जैसी होगी लेकिन वह यह भूल जाते है वह आतंकियों से लड़ते हुए शहीद हुए । एक यूपी के मंत्री उनकी जुबान काटकर लाने वाले को 11 लाख का इनाम देने का खुलेआम ऐलान कर रहे है माकन ने कहा कांग्रेस और उनके नेता राहुल गांधी इन धमकियों से डरने वाले नहीं है मारना है तो पहले हमें मारे इसके खिलाफ कांग्रेस के लाखों कार्यकर्ता है उन्होंने कहा कि हमारे नेता कभी चुप नहीं बैठेंगे ऐसी स्थिति कभी देश की नही हुई अभी भी समय है सम्हल जाओ।
शिवसेना उद्धव गुट के नेता संजय राउत का भी एक बयान सामने आया है जिसमें उन्होंने कहा कि इन बयानों से राहुल गांधी पर हमले की साजिश रची जा रही है लेकिन लगता है बीजेपी और उसे नेताओ को कानून और संविधान की समझ नहीं हैं महाराष्ट्र में भी बीजेपी के एलाइंस के नेता भी ऐसी ही भाषा बोल रहे है जिस तरह रशिया में विपक्ष के नेताओं को खत्म किया गया उसी तरह क्या भारत में भी यह वही चाहते है।
कोन नेता क्या बोला …
केंद्रीय मंत्री रवनीत सिंह बिट्टू ने राहुल गांधी के अमेरिका में सिखों को लेकर दिए बयान के बाद 15 अगस्त को कहा कि जो देश के दुश्मन है वह राहुल गांधी की बात का सपोर्ट कर रहे है इसलिए आज राहुल गांधी देश के नंबर वन टेरेरिस्ट है इनको पकड़ने वाले को भारतीय एजेंसियों को इनके इनाम चहिए वे देश के सबसे बड़े दुश्मन है।
जबकि दिल्ली में 11 सितंबर को एक प्रदर्शन के दौरान बीजेपी नेता तरविंदर सिंह मरवाह ने तो उन्हें जान से मारने की धमकी दे डाली उन्होंने कहा राहुल गांधी बाज आजा नहीं तो राहुल गांधी तेरा भी वही हाल होगा जो तेरी दादी का हुआ।
महाराष्ट्र सरकार में शिवसेना (शिंदे गुट) के मंत्री संजय गायकवाड़ का कहना है कि राहुल गांधी दलित पिछड़े लोगों का आरक्षण समाप्त करना चाहते है जो भी राहुल गांधी की जीभ काटकर लायेगा उसे मैं 11 लाख का इनाम दूंगा।
उत्तर प्रदेश के मंत्री रघुराज सिंह ने 16 सितंबर को कहा कि, नेता विपक्ष राहुल गांधी भारत के नंबर वन आतंकवादी है।