ग्वालियर- पीडीएस संचालको द्वारा उपभोक्ताओ से ज्यादा कीमत वसूलने और राशन सामग्री को काला बाजारी की शिकायतें अक्सर सामने आती रहती है। ऐसे कमीशनखोर और कालाबाजारों के खिलाफ कार्रवाई के लिए ग्वालियर जिला प्रशासन ने मुहीम चलाई है। जिसके तहत एक कंट्रोल संचालक को ज्यादा कीमत वसूलने पर जेल भेजने की कार्रवाई की गई। इतना ही नहीं कंट्रोल संचालक के खिलाफ आवश्यक वस्तु अधिनियम के तहत मामला दर्ज किया गया है।
शासकीय उचित मूल्य दुकान से निर्धारित मूल्य से अधिक मूल्य पर गेहूँ चावल की राशि वसूलने और कैरोसीन अधिक मूल्य में बेचने पर उचित मूल्य विक्रेता के विरूद्ध दण्डात्मक कार्रवाई की गई है। इसके साथ ही दुकानदार के विरूद्ध चोर बाजारी, आवश्यक वस्तु अधिनियम 1980 के प्रावधानों के अनुसार कार्रवाई की जा रही है। कलेक्टर राहुल जैन के निर्देश पर कनिष्ठ आपूर्ति अधिकारी संदीप पाण्डेय भितरवार द्वारा प्राथमिक कृषि साख सहकारी संस्था हरसी द्वारा संचालित शासकीय उचित मूल्य दुकान की शिकायत प्राप्त होने पर जांच की गई।
जाँच में अनियमितता पाए जाने पर विक्रेता माधौ सेन पुत्र हलकूराम निवासी देवरीकलां के विरूद्ध जेल भेजने की कार्रवाई की गई। इसके साथ ही आवश्यक वस्तु अधिनियम के तहत प्रकरण पंजीबद्ध कर कार्रवाई की जा रही है।