close
ग्वालियर

सरकार को जगाने कुंभकरण बन संविदा स्वास्थ्य कर्मियों ने बजाए ढोल मजीरे

Contract Health Worker Strike
Contract Health Worker Strike

सरकार को जगाने कुंभकरण बन संविदा स्वास्थ्य कर्मियों ने बजाए ढोल मजीरे

ग्वालियर- ग्वालियर में संविदा स्वास्थ्य कर्मियों का आंदोलन 36 वे दिन भी जारी रहा। सोमवार को हड़ताली कर्मचारियों ने सरकार को जगाने का अनोखा प्रदर्शन किया।

कर्मचारियों ने अपने एक साथी को सरकार रूपी कुंभकरण बनाया और उसके आसपास ढोल मजीरे से जगाने का प्रयास किया। कर्मचारियों का कहना है कि उनके आंदोलन को लंबा अरसा हो गया हैं। लेकिन इसके बावजूद भी सरकार का कोई प्रतिनिधि या ऑफसर उनसे मिलने नहीं आया हैं। जिसके कारण  अब वे सरकार को जगा रहे हैं। अगर सरकार अभी भी नहीं जागी तो वे आंदोलन को उग्र करेंगे। कर्मचारियों की दो प्रमुख मांगे हैं उनके निष्कासित कर्मचारियों की दोबारा बहाली और नियमितीकरण की मांग प्रमुख हैं।

दरअसल संविदा स्वास्थ्य कर्मचारी 19 फरवरी से आंदोलन कर रहे हैं। इस दौरान उन्होंने कई तरह से आंदोलन कर अपनी मांगों को शासन तक पहुंचाने का प्रयास जारी रखा हुआ है लेकिन अभी तक प्रदेश सरकार की ओर से उन्हें कोई ठोस आश्वासन नहीं मिला हैं।

Alkendra Sahay

The author Alkendra Sahay

A Senior Reporter

Leave a Response

error: Content is protected !!