भोपाल/ मध्यप्रदेश में पिछले दिनों से लगातार तेज बारिश जारी है जिससे प्रदेश का 80 फीसदी हिस्सा तरबतर हो चुका है रविवार को सबसे अधिक वर्षा 4.74 बैतूल में दर्ज की गई जबकि सोमवार को उमरिया में लगातार 9 घंटे बारिश हुई और 5 इंच वर्षा दर्ज की गई तो मंडला में ढाई इंच और पिछले 24 घंटो में बेतूल में 4 इंच वर्षा दर्ज की गई है जबकि अगले 24 घंटो में कई जिलों में हल्की और भारी बारिश होने का अनुमान है जबकि साथ भोपाल सहित एक दर्जन जिलों में लगातार 4 दिन तक तेज बारिश का एलर्ट जारी किया गया है।
मध्यप्रदेश में बारिश का कहर जारी है सोमवार को उमरिया में 9 घंटे लगातार वर्षा हुई और 5 इंच बारिश दर्ज की गई जबकि मंडला में ढाई इंच और बेतूल में पिछले 24 घंटो में 4 इंच बारिश हुई है जबकि भोपाल रतलाम खंडवा जबलपुर में पिछले 24 घंटों में 2 इंच वर्षा दर्ज की गई है।
जबकि जबलपुर में सोमवार को सुबह से ही जो झड़ी लगी वह लगातार जारी है और शाम तक ढाई इंच वर्षा हो चुकी थी जिससे नदी नाले उफान पर है हिरण नदी भी उफान पर है और पूरी भर कर चल रही है साथ ही शहर और कॉलोनी और निचली बस्तियों में जलभराव से लोगों को दिक्कतों का सामना करना पड़ रहा है।
इसके अलावा दमोह, नर्मदापुरम, नरसिंगपुर, धार, रायसेन, छिंदवाड़ा, सिवनी, छतरपुर, सागर, खंडवा, सतना, बेतूल, भोपाल, में बारिश का दौर अभी भी जारी है।
लेकिन आने वाले चार दिन कई जिलों में भारी बारिश तो कुछ में हल्की बारिश का अनुमान है खास बात है भोपाल में 26 से 29 जून चार दिन हेवी रैन होने का एलर्ट जारी किया गया है जबकि 27 जून को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का भोपाल आने का कार्यक्रम है। इसके अलावा विदिशा, रायसेन, सीहोर, राजगढ़, नर्मदापुरम, बेतूल, हरदा, जबलपुर, नरसिंहपुर, छिंदवाड़ा, मंडला में भी 4 दिन लगातार बारिश होगी। खास बात है जबलपुर में वर्षा के साथ बिजली गिरने की संभावना भी है।
जबकि इनमें से नरसिंहपुर, सागर, बेतूल, मंडला, छिंदवाड़ा, बालाघाट, अशोकनगर, सीहोर, विदिशा, रायसेन, बुरहानपुर, रतलाम, दमोह, उज्जैन, नीमच, मंदसौर, छतरपुर, श्योपुर, शिवपुरी, गुना, आगर, राजगढ़ में मौसम विभाग ने तेज बारिश होने का अनुमान जताया है जबकि धार, इंदौर, देवास, शाजापुर, भिंड, नर्मदापुरम, हरदा, खरगोन, निमाड़ी, पन्ना, डिंडोरी, टीकमगढ़, रीवा, सतना, खंडवा में हल्की बारिश होने की संभावना जताई है।