ग्वालियर- ग्वालियर में प्रतियोगी परीक्षाओं की तैयारी कर रहे छात्र छात्राओं के लियें ग्वालियर जिला प्रशासन नें अनोखी पहल करते हुए उड़ान कोचिंग शुरू की है। जिसमें आनें वाले विधार्थियों कों निशुल्क कोचिंग जिला प्रशासन मुहैया करा रहा है। इसी क्रम में प्रशानिक सेवाओं की तैयारी कराने वाले छात्र-छात्राओं कें लियें 24 घण्टें लगातार एक कक्षा लगाई गई है।
जिसमें भोपाल से शिक्षक लगातार बिना रूके 24 घण्टें की क्लास ले रहे है। ग्वालियर के जीवाजी विश्वविधालय के गालव सभागर में आयोजित निशुल्क कोचिंग उड़ान की यह 24 घंटे की क्लास उन छात्रो के लियें आयोजित की गई है। जो अपने संपनो केा पूरा करने के दिन रात मेहनत को करते है। मगर सही मार्गदर्शन और उचित परामर्श के बिना उनके सपने अधूरे रह जाते है।
प्रदेश सरकार और जिला प्रशासन की पहल पर भोपाल के प्रतिज्ञा आईएएस अकादमी के सचालंक अनिल उपाध्याय ग्वालियर में 24 घंटे लगातार पढाते हुए छात्रों को बारीकी से बता रहे है। यह कोचिंग शुक्रवार सुबह 9 बजे शुरू हुइ है जो शानिवार को सुबह 9 बजे समाप्त होगी। जिसमें करीब 200 छात्रों नें हिस्सा लिया है। और ये वे लेाग है जो अपने आप को कल आईएएस या आईपीएस बनाना चाहते है।
अपनी 24 घण्टें की कक्षा के दौरान अनिल लगातार केवल बच्चों केा पढायंगें और इसके अलावा खाना तक नही खायेंगे। मगर जिला प्रशासन नें आने बाले छात्रों के लिये चाय नाश्ते और खाने की पूरी व्यवस्था कर रखी है। मध्यप्रदेश सरकार की आनदंम के तहत जिला प्रसाशन नें उन गरीब बच्चों को शामिल किया है।जो किसी कारण महंगी कोचिंग फीस के चलते अपने सपनो का गला घोंट देते है। वही इस कोचिंग मे आने वालें छात्रों का उत्साह भी देखते बनता है।
24 घण्टें की लगातार क्लास में छात्र उन बारीक और तकनीकी बातों से समझ रहे है। जो उन्हे शहर में सचांलिंत महगीं कोचिंगों में भी नही बताई जाती है।