close
दिल्ली

विदेश से भारतीय प्रवासियों को लाने का सिलसिला जारी

Air India
Air India
  • विदेश से भारतीय प्रवासियों को लाने का सिलसिला जारी

  • दूसरे चरण में 149 फ्लाइट से 31 देशों से स्वदेश लौटेंगे हिदुस्तानी

नई दिल्ली– वंदे भारत मिशन के तहत विदेश से भारतीय प्रवासियों को लाने का सिलसिला जारी है इस मिशन के दूसरे चरण को और अधिक विस्तृत रूप दिया गया है। जिसमें फ्लाइट पहले से दुगनी से भी अधिक करने का प्लान हैं।

केंद्रीय सरकार ने दूसरे देशों में रहने वाले भारतीयों को स्वदेश लाने के लिये प्रयास शुरू किये थे इसके लिये 7 से 13 मई के पहले चरण में 64 फ्लाइट से लोगों को लाया गया था ।

अब 16 से 22 मई तक भारतीय प्रवासियो को लाने का दूसरा चरण शुरू होगा जिसमें फ्लाइट बढ़ाई गई है अब 149 प्लेन उड़ान भरेंगे जो यूके ओमान और अरब देश सहित 31 देशों से बाहर रहने वाले प्रवासी भारतीयों को भारत लायेंगे जानकारी के मुताबिक पहले चरण में अभी तक 6037 लोगों को हिंदुस्तान लाया जा चुका हैं।

Leave a Response

error: Content is protected !!