close
ग्वालियरमध्य प्रदेश

आरक्षक भर्ती परीक्षा मामला पूर्व टीआई को कोर्ट ने किया गिरफ्तारी वारंट से तलब

court

ग्वालियर–  आरक्षक भर्ती परीक्षा मामले में सीबीआई की विशेष कोर्ट ने ग्वालियर के पडाव थाने के तत्कालीन प्रभारी अनिल उपाध्याय को गिरफ्तारी वारंट से तलब किया है। दरअसल सीबीआई ने आरक्षक भर्ती परीक्षा 2012 मामले में दस आरोपियो के खिलाफ खात्मा रिपोर्ट न्यायालय में पेश की है इस मामले में पडाव थाना प्रभारी अनिल उपाध्याय प्रमुख गवाह थे उनकेा कई बार न्यायालय ने तलब किया लेकिन वे गवाही देने नही आए ।

खात्मा रिपोर्ट पर कोई फैसला देने से पहले कोर्ट टीआई उपाध्याय के बयान दर्ज करना चाहती है अब पूर्व टीआई को 6 अक्टूबर को न्यायालय के गिफ्तारी वारंट से तलब किया है ये दस आरोपी दूसरे छात्रो की जगह परीक्षा देने आए थे लेकिन सबूतो के अभाव में सीबीआइ्र ने आरोपियो के खिलाफ खात्मा लगाया है। आरक्षक भर्ती घोटाले के 10 आरोपियों की पांच साल में ट्रायल लगभग पूरी हो गई थी। फैसला सुनाने के लिए कोर्ट को एक गवाही करनी थी, लेकिन सीबीआई ने इस केस की अतिरिक्त जांच कर सभी आरोपियों को क्लीन चिट दे दी।

आरोपियों में पोरसा निवासी पिंटू तोमर, गोपालपुरा मुरैना निवासी पुट्टू प्रजापति, लखनऊ निवासी अमित सरकार, सिकोहाबाद यूपी निवासी देशमुख यादव, मथुरा निवासी अनिल कुमार, धीरज कुमार, बेनी सिंह, फिरोजाबाद निवासी पीयूष कुमार, रवी कुमार, आगरा निवासी बृज किशोर के खिलाफ केस दर्ज था।

Alkendra Sahay

The author Alkendra Sahay

A Senior Reporter

Leave a Response

error: Content is protected !!