close
भोपालमध्य प्रदेश

कांग्रेस की जन आक्रोश यात्रा, मीडिया टीम ने बनाये प्रभारी, ग्वालियर संभाग से धर्मेंद्र शर्मा को मौका

MP congress Committe
MP congress Committe

भोपाल / मध्यप्रदेश कांग्रेस कमेटी मीडिया विभाग के अध्यक्ष के.के. मिश्रा ने जल्द प्रारंभ होने वाली कांग्रेस की प्रस्तावित ‘‘जन आक्रोश यात्रा’’ को लेकर मीडिया विभाग के पदाधिकारियों और प्रवक्तागणों को मीडिया से समन्वय स्थापित कर यात्रा के प्रचार-प्रसार के लिए प्रभारी बनाये है। ये प्रभारीगण अपने प्रभार वाले क्षेत्र में यात्रा के दौरान पूरे समय वहां उपस्थित रहकर यात्रा के व्यवस्थित संचालन और प्रचार-प्रसार का जिम्मा संभालेंगे।

प्रदेश मीडिया प्रभारी श्री मिश्रा ने बताया कि भोपाल संभाग में मीडिया विभाग के उपाध्यक्ष अब्बास हफीज और प्रवक्ता स्वदेश शर्मा, मालवा निमाड़ क्षेत्र-मीडिया उपाध्यक्ष संतोष सिंह गौतम, प्रवक्ताद्वय अमीनुल खान सूरी और अमित चौरसिया जिम्मेदारी सम्हालेंगे जबकि ग्वालियर संभाग-मीडिया उपाध्यक्ष आर.पी. सिंह और प्रवक्ता धर्मेन्द्र शर्मा, चंबल संभाग में प्रवक्ताद्वय अजीत सिंह भदौरिया और कुंदन पंजाबी, बुंदेलखंड-मीडिया उपाध्यक्ष अवनीश बुंदेला, प्रवक्ताद्वय संदीप सबलोक और अभिषेक गौर, होशंगाबाद (नर्मदापुरम) में संभाग-मीडिया उपाध्यक्ष सुश्री संगीता शर्मा और प्रवक्ता राजकुमार केलू उपाध्याय, महाकौशल क्षेत्र-प्रवक्ताद्वय महेन्द्र अमूले और रोहित यादव, विंध्यक्षेत्र-प्रवक्ताद्वय शहरयार खान और रवि वर्मा और उज्जैन संभाग-प्रवक्ताद्वय विवेक गुप्ता और नीलाभ शुक्ला को कांग्रेस द्वारा प्रस्तावित जन आक्रोश यात्रा का प्रभारी बनाया गया है।

श्री मिश्रा ने बताया कि प्रदेश कांग्रेस के प्रवक्तात्रय आनंद जाट, संतोष सिंह परिहार और मिथुन सिंह अहिरवार प्रदेश कांग्रेस मुख्यालय में रहकर इन जन आक्रोश यात्राओं के समन्वय और प्रचार-प्रसार की मॉनिटरिंग का दायित्व निभायेंगे।

Alkendra Sahay

The author Alkendra Sahay

A Senior Reporter

Leave a Response

error: Content is protected !!