शहडोल / प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने कांग्रेस और विपक्ष को घेरते हुए जोरदार हमला किया और कहा जिसकी कोई गारंटी नहीं वह गारंटी की नई नई स्कीम ला रहा है इस झूठी गारंटी से आपको सावधान रहना है क्योंकि कांग्रेस की गारंटी का साफ मतलब है नियत में खोट गरीब पर चोट। जो आज एक मंच पर दिखाई दे रहे है उनके पास भ्रष्टाचार मुक्त शासन देने की कोई गारंटी नहीं हैं। पीएम मोदी ने मप्र के शहडोल के लालपुर में राष्ट्रीय सिमल सेल एनीमिया उन्मूलन मिशन 2047 को लॉन्च करने के साथ एक क्लिक से साढ़े तीन हजार करोड़ डिजिटल आयुष्मान कार्ड भी वितरित किए।
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने रानी दुर्गावती की प्रतिमा पर माल्यार्पण कर उन्हें नमन किया इस अवसर पर उन्होंने कहा कि 5 अक्टूबर को रानी दुर्गावती की 500 वी जन्म शताब्दी है इसको मध्यप्रदेश सहित पूरे देश में उत्साह पूर्वक मनाया जायेगा इस मौके पर एक चांदी का सिक्का और पोस्टल स्टेंप जारी किया जाएगा साथ ही इनपर एक फिल्म भी बनाई जायेगी जिससे उनके वीरता पूर्ण जीवन से लोग प्रेरणा ले सके।
पीएम मोदी ने कांग्रेस और विपक्ष पर हमला करते हुए कहा जिसकी कोई कोई गारंटी नहीं वह गारंटी की नई नई स्कीम ला रहे है आप इसके पीछे छुपे खोट और धोखे को पहचानिए,उन्होंने कहा यदि ये बिजली की गारंटी दे तो समझ जाइए कि बिजली के दाम बड़ने वाले है ये मुफ्त सफर की गारंटी दे तो समझ जाएं कि यातायात व्यवस्था बर्बाद होने वाली है यदि पेंशन की गारंटी देते तो समझ ले कि यह आपकी जेब से पैसे निकालने की तैयारी में है और यदि नोकरी देने की बात करें तो समझे यह उद्योग धंधे चौपट करने वाली नीति लाने वाले है।
प्रधानमंत्री ने विपक्ष को आड़े हाथों लेते हुए कहा जो आज एक साथ आने का दावा कर रहे है उनके वायरल हो रहे पुराने बयान देखे तो एक दूसरे को यह बुरी तरह कोसते नजर आ रहे है उन्होंने कहा यह सभी आपको झूठी गारंटी देकर अपने परिवारों को आगे ले जायेंगे और आप पीछे रह जाएंगे आपको कांग्रेस के साथ साथ हर राजनेतिक दल की गारंटी से सावधान रहने की ज़रूरत है जो 70 साल में गरीब को भोजन की गारंटी नहीं दे सके हमने गरीब कल्याण योजना से 80 करोड़ लोगों को मुफ्त राशन दे रहे है वह महंगे इलाज से 70 साल में छुटकारा नहीं दिला सके लेकिन हमने आयुष्मान योजना से 50 करोड़ लोगों को अच्छे स्वास्थ्य की गारंटी दी जो 70 साल में महिलाओं को घुएं से छुटकारे की गारंटी नहीं दे सके हमने उज्जला योजना से देश की 10 करोड़ महिलाओं को धुआं मुक्त जीवन की गारंटी दी जो 70 सालों में गरीब को अपने पैरों पर खड़ा होने की गारंटी नहीं दी हमने मुद्रा योजना से 8 करोड़ लोगों को सम्मान से रोजगार की गारंटी दी।
पीएम ने कटाक्ष करते हुए कहा जो राजनेतिक दल के नेता जमानत पर है घोटालों को लेकर सजा काट रहे है वही आज एक मंच पर इकट्ठा दिखाई दे रहे है यानि उनके पास भ्रष्टाचार मुक्त शासन की कोई गारंटी नहीं है साथ ही जो देश विरोधी तत्वों के साथ बैठते हो उनसे आतंक मुक्त भारत की गारंटी की आशा कैसे की जा सकती है।
प्रधानमंत्री मोदी ने इससे पूर्व राष्ट्रीय सिमल सेल एनीमिया उन्मूलन मिशन 2047 के शुभारंभ अवसर पर कहा कि एनिमिया की बीमारी अनुवांशिक होती है यह माता पिता से मिलती है आदिवासी समाज को इससे छुटकारा दिलाने का हमारा संकल्प है मैने आदिवासी समाज के बीच काफी समय बिताया है इसलिए मैं जानता हूं इस बीमारी से शरीर को कितना असहनीय कष्ट होता है पिछली सरकारों के लिए यह बीमारी कभी मुद्दा ही नहीं रही 70 सालों से इस बीमारी को समाप्त करने के लिए कोई ठोस कार्यवाही नही हुई लेकिन आज हमारी सरकार इस बीमारी को खत्म करने के लिए कृतसंकल्पित है।