close
दिल्ली

कांग्रेस वर्किंग कमेटी युवा शक्ति और अनुभव का तालमेल, कांग्रेस बदलाव की ओर ?

Mallikarjun Kharge Congress
Mallikarjun Kharge Congress

नई दिल्ली / कांग्रेस अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खड़गे ने अपनी नई टीम कांग्रेस वर्किंग कमेटी का ऐलान कर दिया है जिसमें युवा और अनुभव का बराबरी का समावेश किया गया है साथ ही पहले सीडब्ल्यूसी में 23 सदस्य थे जिन्हें बढ़ाकर अब 39 कर दिया गया है जिससे लगता है कांग्रेस ने पार्टी की सबसे पॉवर फुल कमेटी में और अधिक जान फूंकने के लिए सीधे सीधे बदलाव के संकेत दिये है।

कांग्रेस की सीडब्ल्यूसी सबसे सुप्रीम बॉडी है जो पार्टी और उसके संविधान से जुड़े सभी फैसले लेती है ऊपरी स्तर पर उसे हर फैसला लेने का अधिकार होता है पार्टी अध्यक्ष बनाना हो मुख्यमंत्री के नाम को तय करना हो हटाना हो अंतिम अधिकार सीडब्ल्यूसी पर ही है इस तरह यह कांग्रेस के 100 साल पुराने कल्चर के साथ आज भी अपना काम कर रही हैं। खास बात है कांग्रेस के रायपुर अधिवेशन में जो निर्णय लिया गया था कांग्रेस अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खड़गे ने उसके मुताबिक़ कांग्रेस वर्किंग कमेटी में 50 फीसदी युवाओं का समावेश किया है जो सभी 50 साल की उम्र से कम हैं।

इससे स्पष्ट होता है कि पुराने समय से कांग्रेस में ज्यादातर उम्रदराज एवं वरिष्ठ नेताओं को शामिल करने की जो परंपरा चली आ रही थी अध्यक्ष खड़गे ने उसे तोड़ने की पूरी पूरी कोशिश की है और युवा सोच और अनुभव दोनों को सीडब्ल्यूसी में मौका दिया है अब यह कमेटी और इसमें शामिल लोग 2024 के चुनाव का क्या कुछ कमाल कर पाते है और भाजपा के मुकाबले कितने सफल हो पाते है यह आने वाला समय बताएगा।

कांग्रेस अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खड़गे की कांग्रेस वर्किंग कमेटी में सोनिया गांधी डॉ मनमोहन सिंह, पी चिदंबरम, राहुल गांधी साथ ही जी 23 के सदस्य रहे आनंद शर्मा, शशि थरूर भी कमेटी के सदस्य बनाए गए है इसके अलावा दिग्विजय सिंह, केसी वेणुगोपाल, अंबिका सोनी, अधीर रंजन चोधरी, जयराम नरेश, प्रियंका गांधी वाड्रा, रणदीप सुरजेवाला, गौरव गोगोई, सचिन पायलट, अजय माकन, वामसी रेड्डी, सुप्रिया श्रीनेत कमलेश्वर पटेल, अलका लांबा, मीनाक्षी नटराजन, ताम्रध्वज साहू, कन्हैया कुमार, दीपेंद्र हुड्डा, सचिन राव, परणीति शिंदे को सदस्य के रूप में शामिल किया गया हैं। मध्यप्रदेश से तीन नेता शामिल है जिसमें से दिग्विजय सिंह को मुख्य कार्यसमिति में जगह मिली है और दूसरा नाम कमलेश्वर पटेल का है जो टिकट बंटबारे की स्क्रीनिंग कमेटी में भी है इस तरह वे केंद्रीय और राज्य दोनों जगह महत्वपूर्ण भूमिका में है और तीसरा नाम मीनाक्षी नटराजन का है जिन्हे स्थाई आमंत्रित सदस्य बनाया गया है।

कमेटी में 6 महिलाओं को।शामिल किया गया है जबकि 6 मेंबर ओबीसी और 9 सदस्य अनुसूचित जाति वर्ग से है जिन 4 राज्यों में चुनाव है उन प्रांतो के नेताओं को भी इस कमेटी में खास तौर पर जगह दी गई है।

Tags : CongressPolitics

Leave a Response

error: Content is protected !!