-
कांग्रेस बिना कमांडर की फौज हमने कांग्रेस की 26 चौकियों पर कब्जा जमाया…
-
कहा पूर्व मंत्री मिश्रा ने
ग्वालियर – बीजेपी के कद्दावर नेता और पूर्व मंत्री अनूप मिश्रा ने आगामी विधानसभा उपचुनाव की तुलना दुश्मन देश से युद्ध से की है। उन्होंने कहा है कि हमने कांग्रेस की 24 चौकियों पर कब्जा कर लिया है। कांग्रेस अपनी हारी हुई चौकियों पर दोबारा कब्जा करना चाहती है। जबकि बीजेपी ने इन चौकियों पर अपना मजबूती से कब्जा जमा रखा है।
उन्होंने कांग्रेस पर तंज कसते हुए कहा कि दूसरी ओर कांग्रेस के पास अपनी फौज का नेतृत्व कर उसे दिशा देने वाला कमांडेंट ही गायब है। अपने निवास पर मीडिया से खास चर्चा करते हुए पूर्व मंत्री और सांसद अनूप मिश्रा ने कहा कि भाजपा उपचुनाव को युद्ध के रूप में ले रही है।
कांग्रेस के खरीद फरोख्त के आरोप पर पूर्व मंत्री ने तगड़ा हमला बोलते हुए कहा कि घर में यदि किसी का ख्याल नहीं रखा जा रहा है तो इसकी जिम्मेवारी परिवार के मुखिया और बाप की होती है।
कमलनाथ अपनी जिम्मेदारी को सही ढंग से नहीं निभा पाए इसलिए भाजपा पर विधायकों की खरीद-फरोख्त का आरोप लगाने जैसे बेबुनियाद बयान जारी करते रहते हैं। उन्होंने कहा कि जिस घर में बेटे को अच्छी रोटी मिलेगी वह वहीं जाकर रहेगा। उनका इशारा कांग्रेस छोड़कर भारतीय जनता पार्टी में आ रहे विधायकों की तरफ था ।
अनूप मिश्रा ने नरेंद्र तोमर के करीबी और पूर्व साडा अध्यक्ष जय सिंह कुशवाहा को भी आड़े हाथों लेते हुए कहा कि वह मेरे स्तर के नहीं हैं मैं उनके बारे में कोई टिप्पणी नहीं करूंगा एक दिन पहले खुद को कचरा बताए जाने पर भाजपा नेता जय सिंह कुशवाह ने अनूप मिश्रा को बोझ बताया था जब इस पर उनकी प्रतिक्रिया चाही गई थी।
वीडियो देखें