- चित्रकूट चुनाव में बीजेपी की करारी हार ,
- कांग्रेस ने 14333 वोट से बीजेपी प्रत्याशी को पराजित किया,
- मुख्यमंत्री की साख पर लगा दाग
चित्रकूट- मध्यप्रदेश के चित्रकूट विधानसभा के उपचुनाव मे कांग्रेस के नीलांशु चतुर्वेदी ने बीजेपी प्रत्याशी शंकरलाल त्रिपाठी को रिकार्ड 14333 मतों से करारी शिकश्त दे दी । कांग्रेस की इस जीत से साफ़ है कि मध्यप्रदेश में बीजेपी और उसके मुख्यमंत्री का ग्राफ़ लगातार गिरता जा रहा है क्योंकि पहले अटेर और अब चित्रकूट दोनों उपचुनावों में बीजेपी को पराजय मिली हैं । इधर बीजेपी का कहना है यह सीट कांग्रेस की परम्परागत सीट थी परन्तु हम अपनी हार स्वीकार करते है और इस पराजय की बीजेपी समीक्षा करेगी । जब कि कांग्रेस ने कहा है कि इस जीत से कांग्रेस ने बीजेपी के ताबूद में कील ठोकने का काम किया है और यह आगाज है और 2018 के विधानसभा चुनावों में कांग्रेस बीजेपी को सत्ता से उखाड़ फ़ेकेगी ।
चित्रकूट विधानसभा के यह चुनाव 9 नवम्बर को हुएं थे आज शुरू हुई मतगणना में 19 राउंड की मतों की गिनती में कांग्रेस प्रत्याशी नीलान्शु चतुर्वेदी शुरू के राउंड से ही बड़त बनाकर बीजेपी से आगे चल रहे थे और अंत में उन्होंने 14333 मतों से बीजेपी प्रत्याशी शंकर लाल त्रिपाठी को पराजित कर दिया खास बात रही कि मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान जिस गांव तुर्रा में आदिवासी सरपंच के घर रुके थे और भोजन के पश्चात उन्होंने उसी के घर में रात्रि विश्राम किया था उस तुर्रा गांव की पोलिंग से भी बीजेपी हार गई कुल 1042 की वोटिंग में कांग्रेस को 413 और बीजेपी को केवल 203 मत ही मिले । खास है कि बीजेपी प्रत्याशी तो अपने मूल गांव जहा के वे रहने वाले है वहां से भी पराजित हो गये ।
जैसा कि यह सीट कांग्रेस की थी और यहां के विधायक प्रेम सिंह का 29 मई 2017 में निधन हो गया था इसी बजह से यहां उपचुनाव हुएं । 2013 के चुनाव में प्रेम सिंह ने 10970 वोटों से जीत कर बीजेपी से यह सीट छीनी थी और इस उपचुनाव में कांग्रेस ने जीत के अंतर में इजाफ़ा किया और उसने 3463 अधिक मत ज्यादा प्राप्त कर 14333 मतों से फ़िर यह विधानसभा सीट पर कब्जा जमाया है यह बीजेपी को सोचने पर जरूर मजबूर करेगा ।
इस जीत से कांग्रेस में जश्न का माहौल है तो बीजेपी में मायूसी देखी जा रही है चित्रकूट सहित कांग्रेस के भोपाल कार्यालय पर कार्यकर्ता ढोल ढमाकों के साथ नाचते और आतिशबाजी चलाकर जीत की खुशी मना रहे है। इस मौके पर नेता प्रतिपक्ष अजय सिंह ने कहा कि इस जीत ने बीजेपी को 2018 का आइना दिखा दिया है और हमारे कार्यकर्ताओं में नई ऊर्जा का संचार हुआ है जो 2018 के चुनावों में बीजेपी को सत्ता से उखाड़ फ़ैकने का काम करेगा उन्होंने चित्रकूट के मतदाताओं को बधाई देते हुएं बीजेपी पर हमला करते हुएं कहा कि मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान सिर्फ़ घोषणा करते है जमीन पर उनकी सभी योजनाएं फ़ेल हैं। उन्होंने कहा आज गरीब मजदूर युवा सहित हर तबका परेशान है मंहगाई और बेरोजगारी से त्रस्त है किसानों की हालत ख़राब है वे आत्महत्या करने पर मजबूर हैं नेता प्रतिपक्ष ने इस जीत को टेलर बताते हुएं कहा कि 2018 के विधानसभा चुनावों में कांग्रेस मध्यप्रदेश में फ़िर सरकार बनायेगी ।
जबकि बीजेपी अध्यक्ष नंदकुमार सिंह चौहान ने कहा है कि हम अपनी पराजय स्वीकार करते है परन्तु यह सीट कांग्रेस की परम्परागत सीट थी वर्तमान में भी यहां कांग्रेस का विधायक था पर हम अपनी पराजय की समीक्षा करेंगे और उसमें सुधार कर 2018 के चुनाव में जीत हासिल करेंगे।