नई दिल्ली/ मध्यप्रदेश के चुनाव में अभी 6 महिने बाकी है लेकिन कांग्रेस माइंड गेम खेलने में अभी से आगे निकलती दिखाई दे रही है आज बैठक के बाद कांग्रेस नेता राहुल गांधी ने कहा कि कांग्रेस मध्यप्रदेश में 150 सीटें जीत रही है साफ है पहले जो बीजेपी निरेटिव बनाती थी कांग्रेस उसपर चलती थी लेकिन लगता है इस मामले में कांग्रेस अब उससे आगे निकल गई है।
दिल्ली AICC में आज विधानसभा चुनावो को लेकर मध्यप्रदेश के नेताओं की राष्ट्रीय नेतृत्व के साथ बैठक हुई महत्वपूर्ण है कि राष्ट्रीय अध्यक्ष मलिकार्जुन खड़गे ओर कांग्रेस नेता राहुल गांधी ने यह बैठक ली जिसमें मप्र के विधानसभा चुनाव को लेकर मंथन करने के साथ रणनीति बनाई, बैठक में प्रदेश प्रभारी जेपी अग्रवाल, पीसीसी चीफ कमलनाथ, सांसद दिग्विजय सिंह अरुण यादव सुरेश पचौरी, अजय सिंह राहुल, डॉ गोविंद सिंह सांसद विवेक तंखा विशेष रूप से मौजूद रहे।
बैठक के बाद राहुल गांधी ने मीडिया से बात करते हुए दावा किया कि कर्नाटक में 136 सीटें जीतने वाली कांग्रेस मध्यप्रदेश में 150 सीटे जीत रही है उन्होंने कहा कि हमारे बीच लंबा चौड़ा डिस्कर्शन हुआ हमारा इंटरनल एसिसमेंट आया है कि कर्नाटक में हमें 136 सीटें मिली थी लेकिन एमपी में कांग्रेस 150 सीटें जीत रही है और कर्नाटक में जो हुआ हम उसे रिपीड करने जा रहे है।साफ है राहुल गांधी ने एक तरह से एमपी में कांग्रेस की सरकार बनाने पर मुहर लगादी।
लेकिन बीजेपी ने कांग्रेस के इस दावे को काफी हल्के में लिया है मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने राहुल गांधी पर कटाक्ष करते हुए कहा मन बहलाने को बाबा ख्याल अच्छा है आप ख्याली पुलाव पकाते हो पकाते रहो बीजेपी एमपी में 200 सीट जीत रही है जबकि बीजेपी अध्यक्ष ने इसे मुंगेरी लाल के सपने बताते हुए कहा दिल्ली में बैठक करने से कुछ नही होता एमपी बीजेपी का गढ़ है।