close
दिल्लीभोपालमध्य प्रदेश

15 अक्टूबर को कांग्रेस प्रत्याशियों की सूची जारी करेगी, सीईसी की बैठक में 60 सीटों पर चर्चा बाकी पर हुआ मंथन कहा कमलनाथ ने

Kamalnath
Kamalnath

नई दिल्ली, भोपाल / मध्यप्रदेश में विधानसभा चुनाव के लिए दिल्ली में कांग्रेस की केंद्रीय चुनाव समिति (सीईसी) की बैठक हुई, इस बैठक में 60 नामों पर चर्चा हुई और बाकी पर मंथन जारी है कमलनाथ ने बताया श्राद्धपक्ष के बाद कांग्रेस उम्मीदवारों की पहली सूची जारी कर देगी। सूत्र बताते है कि कांग्रेस की पहली लिस्ट में 110 से 135 नाम हो सकते है।

मध्यप्रदेश के प्रत्याशियों के चयन के लिए शुक्रवार को दिल्ली में अखिल भारतीय कांग्रेस कमेटी के दफ्तर पर केंद्रीय चुनाव समिति की बैठक हुई जिसमें कांग्रेस अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खड़गे कांग्रेस नेता राहुल गांधी प्रदेश कांग्रेस महासचिव केसी वेणुगोपाल प्रभारी रणदीप सुरजेवाला पीसीसी चीफ कमलनाथ डॉक्टर गोविंद सिंह और ओमकार सिंह मरकाम प्रमुख रूप से मोजूद थे।

बैठक के बाद पूर्व मुख्यमंत्री कमलनाथ ने मीडिया को बताया कि बैठक में 60 सीटों पर चर्चा हुई है और अन्य सीटों पर मंथन जारी है जल्द सीईसी की दूसरी बैठक होगी साथ ही प्रदेश चयन समिति में भी यह सूची लाई जायेगी जिसके बाद प्रत्याशियों के नामों को अंतिम रूप दिया जाएगा, उन्होंने बताया कांग्रेस श्राद्धपक्ष के बाद अपनी पहली सूची जारी कर देगी उन्होंने कहा हम जिस रफ्तार से चल रहे है उस हिसाब से 15 तारीख को अपनी लिस्ट अनाउंस सकेंगे उन्होंने कहा जितनी चर्चा हो उतना अच्छा है क्योंकि उससे बहुत सी नई चीजे उभर कर आती है जिसके अनुसार निर्णय लिया जा सकता है।

इधर रणदीप सुरजेवाला ने कहा कि काफी सीटों पर सकारात्मक चर्चा हुई है जिस तरह से कांग्रेस अध्यक्ष कमलनाथ समन्वय बना रहे है वह यह दर्शाता है कि कांग्रेस पार्टी मध्यप्रदेश में अप्रत्याशित जीत की ओर बढ़ रही है आज हमारे सामने दो उदाहरण है एक तरह घबराई भाजपा और पार्टी में सिर फुटब्बल दूसरी तरफ आत्मविश्वास का है यह आत्मविश्वास प्रदेश की साढ़े आठ करोड़ जनता के आशीर्वाद का हैं।

सूत्र बताते है कि कांग्रेस 15 तारीख को कैंडीडेट की जो सूची जारी करने वाली है उसमें 110 से 135 तक नाम हो सकते है बाकी नाम दूसरी सूची में आयेंगे, जैसा कि वर्तमान में कांग्रेस के 96 विधायक है खबर है कि इनमें से 6 से 7 मौजूदा विधायकों को फिर से प्रत्याशी बनाए जाने पर संशय के बादल गहरा रहे है। जिसमें प्रमुख रूप से 71 वर्षीय आरिफ अकील जो अस्वस्थ होने से खुद ही चुनाव लडना नही चाहते वह अपने बेटे को अपनी सीट भोपाल उत्तर से चुनाव लडना चाहते है इसके अलावा 78 साल के टामलाल रघुजी सिहारे कटंगी सीट उम्रदराज होने से उन्होंने चुनाव लड़ने से मना कर दिया है इसके अलावा अजब सिंह कुशवाह सुमावली सीट (जिला मुरैना), पांचीलाल मेड़ा धरमपुरी सीट (जिला धार) , शिवदयाल बागरी गुन्नौर सीट (जिला पन्ना) और सुरेश राजे डबरा सीट (जिला ग्वालियर) शामिल है जिनके विवादित होने के साथ सर्वे रिपोर्ट के आधार पर टिकट मिलने को लेकर तलवार लटकी है।

इधर कांग्रेस नेतृत्व कुछ सीटों पर कुछ बदलाव करने की फिराक में भी लगती है राजनगर के मौजूदा विधायक कुंवर विक्रमसिंह नातीराजा को पार्टी विजावर सीट से उतारने पर विचार कर रही है जबकि राजनगर से वह निधि चतुर्वेदी को प्रत्याशी बनाने की सोच रही है। इसके अलावा भोपाल दक्षिण पश्चिम सीट से विधायक पीसी शर्मा को पार्टी नरेला विधानसभा से चीन में उतार सकती है।

Alkendra Sahay

The author Alkendra Sahay

A Senior Reporter

Leave a Response

error: Content is protected !!