close
भोपालमध्य प्रदेश

कांग्रेस मध्यप्रदेश में भारत न्याय यात्रा की तैयारी और लोकसभा की संभावनाएं खोजने निकलेगी, कार्यकर्ताओं से नेता करेंगे चर्चा

Congress Samiti Meeting
Congress Samiti Meeting

भोपाल/ आगामी लोकसभा चुनाव के मद्देनजर मध्यप्रदेश में कांग्रेस प्रारंभिक तैयारियों में जुटती दिखाई दे रही है पीसीसी ने 9 जनवरी से चार दिन का एक कार्यक्रम बनाया है जिसमें सबसे पहले कांग्रेस नेता ग्वालियर चंबल संभाग की 3 लोकसभा सीटों पर फोकस करने वाले है समझा जाता है इस कार्यक्रम के दौरान वह जिताऊ उम्मीदवार की टोह लेने के अलावा राहुल गांधी की भारत न्याय यात्रा की सफलता के लिए कार्यकर्ता को एकजुट करने का काम करेंगे साथ ही संगठन की मजबूती को परखेंगे। उक्त नेतागण स्थानीय बैठकों के साथ कार्यकर्ताओं से चर्चा करके उनके दिल की थाह लेंगे। कांग्रेस के नेता इस दौरान वह 7 जिलों का दौरा करेंगे।

AICC के महासचिव और मप्र के प्रभारी भंवर जितेन्द्र सिंह, प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष जीतू पटवारी और नेता प्रतिपक्ष उमंग सिंघार और उपनेता प्रतिपक्ष हेमंत कटारे 9 से 12 जनवरी तक दतिया, भिण्ड, मुरैना, श्योपुर, शिवपुरी, अशोकनगर और गुना जिले का 4 दिवसीय संयुक्त दौरा करेंगे। इस दौरान यह नेता उक्त जिलों में कांग्रेस कार्यकर्ताओं के साथ संगठनात्मक बैठकें लेंगे साथ ही लोकसभा चुनाव की तैयारियों और रणनीति पर बातचीत करने के साथ साथ स्थानीय स्तर पर वरिष्ठ कांग्रेस पदाधिकारियों और कार्यकर्ताओं से चर्चा करेंगे।

प्रदेश कांग्रेस के उपाध्यक्ष संगठन प्रभारी राजीव सिंह ने बताया कि नेतागण मंगलवार, 9 जनवरी को वंदे भारत ट्रेन द्वारा सुबह 5.40 बजे भोपाल से झांसी प्रस्थान करेंगे और सुबह 8.40 बजे झांसी पहुंचेंगे, नेतागण सुबह 11 बजे झांसी से दतिया जायेंगे जहां पीताम्बरा पीठ में मां पीताम्बरा के दर्शन, पूजा-अर्चन कर आशीर्वाद प्राप्त करेंगे। नेतागण दतिया में ही पूर्वान्ह 11.30 बजे कार्यकर्ताओं के साथ बैठक करेंगे और दोपहर 12.30 बजे दतिया से भाण्डेर जायेंगे, जहां दोपहर 1.30 बजे पहुंचकर कांग्रेस कार्यकर्ताओं के साथ बैठक करेंगे, नेतागण इसके उपरांत दोपहर 3.30 बजे लहार और अपरान्ह सायं 6 बजे भिण्ड पहुंचकर वहां कार्यकर्ताओं के साथ बैठक करेंगे, तत्पश्चात वे रात्रि 8 बजे भिण्ड में लोकसभा क्षेत्र के वरिष्ठ पदाधिकारियों के साथ बैठक करेंगे। नेतागणों का रात्रि विश्राम भिण्ड में रहेगा।

श्री सिंह ने बताया कि कांग्रेस नेता भंवर जितेंद्र सिंह , जीतू पटवारी, उमंग सिंघार और हेमंत कटारे बुधवार, 10 जनवरी को पूर्वान्ह 11 बजे भीड़ जिले के अटेर में दोपहर 1.30 बजे मेहगांव में, अपरान्ह 3.30 बजे अम्बाह में और सायं 5.30 बजे मुरैना में कांग्रेस कार्यकर्ताओं के साथ बैठक करेंगे। नेतागणों का रात्रि विश्राम मुरैना में रहेगा। श्री सिंह ने आगे बताया कि नेतागण गुरूवार 11 जनवरी को मुरैना से सुबह 11 बजे जौरा पहुंचेंगे जहां कार्यकर्ताओं के साथ बैठक करने के बाद, दोपहर 1 बजे सबलगढ़, अपरान्ह 3 बजे विजयपुर, सायं 5.30 बजे पोहरी और सायं 7.30 बजे शिवपुरी पहुंचकर वहां कार्यकर्ताओं की बैठक लेंगे और नेतागणों का रात्रि विश्राम शिवपुरी रहेगा।

श्री सिंह ने बताया कि नेतागण अपने निर्धारित दौरे के अंतिम दिन शुक्रवार 12 जनवरी को सुबह 10 बजे शिवपुरी से कोलारस जायेंगे, जहां वे सुबह 10.30 बजे कोलारस में बैठक लेंगे। नेतागण उसी दिन दोपहर 1 बजे गुना, अपरान्ह 3.30 बजे अशोकनगर, सांय 5.30 बजे मुंगावली पहुंचकर वहां कांग्रेस कार्यकर्ताओं के साथ बैठकें लेंगे। इसके बाद यह सभी उसी दिन सायं 6.30 बजे मुंगावली से भोपाल के लिए प्रस्थान करेंगे और रात्रि विश्राम भोपाल में करेंगे। श्री सिंह ने बताया कि उक्त चारों नेतागण यह संपूर्ण दौरा कार से करेंगे।

प्रदेश कार्यालय पर बैठक, न्याय यात्रा और आगामी रणनीति को लेकर सुझाव रखें …

मध्यप्रदेश कांग्रेस कमेटी, भोपाल में कांग्रेस जिला अध्यक्षों, जिला प्रभारियों, लोकसभा समन्वयक, मोर्चा सगठनों, विभागों और प्रकोष्ठों के प्रदेश अध्यक्ष की संयुक्त बैठक पीसीसी में चल रही है, बैठक में अभा कांग्रेस के महासचिव मप्र प्रभारी भवर जितेंद्र सिंह, प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष जीतू पटवारी,पूर्व मुख्यमंत्री दिग्विजय सिंह, पूर्व मंत्री अरुण यादव, नेता प्रतिपक्ष उमंग सिंगार, उपनेता हेमंत कटारे, राज्य सभा सांसद राजमणि पटेल, पूर्व मंत्री सज्जन सिंह वर्मा , कमलेस्वर पटेल, सह प्रभारी संजय कपूर सी पी मित्तल, कुलदीप इंदौरा, संजय दत्त, जयवर्धन सिंह, फूलसिंह बरिया, शिव भाटिया, प्रियव्रत सिंह, बाला बच्चन, दीपक जोशी, योगेश यादव, विभा पटेल, जे पी धनोपिया, लखन घनघोरिया , हर्ष यादव, सुखदेव पांसे आदि मौजूद रहे।

संचालन प्रदेश कांग्रेस के उपाध्यक्ष राजीव सिंह ने किया, सभी प्रतिनिधियों ने अपने सुझाव सांझा किए।

Alkendra Sahay

The author Alkendra Sahay

A Senior Reporter

Leave a Response

error: Content is protected !!