-
उमाभारती के बयान पर कांग्रेस का ट्वीट …
-
शिवराज की कुर्सी पर बताया संकट …
ग्वालियर/ रायसेन- बीजेपी की फायर ब्रांड नेता उमा भारती के एक बयान ने बीजेपी के कई दिग्गजों की नींद उड़ा दी तो कांग्रेस को मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान पर हमला करने का एक मौका दे दिया है।
रायसेन जिले की सांची विधानसभा सीट पर हो रहे उपचुनाव के दौरान बीजेपी प्रत्याशी के समर्थन में सभा को संबोधित करने आई पूर्व मुख्यमंत्री उमा भारती ने यह कहकर बीजेपी खैमे में हलचल मचादी कि ” मुझे फिर प्रचंड राजनीति करना है इसलिए 2024 में चुनाव लड़ूंगी, यूपी में भी मेरे नेतृत्व में चुनाव लड़ा गया था और मैने मुख्यमंत्री बनने से इंकार कर दिया था। इस तरह से उन्होंने एक बार फिर संक्रिय राजनीति में लौटने के स्पष्ट संकेत दिये हैं।
जैसा कि मध्यप्रदेश में 2003 के चुनाव उमा भारती के नेतृत्व में ही बीजेपी ने लड़ा था और लम्बे अन्तराल के बाद बीजेपी की सत्ता में बापसी हुई थी उमा भारती ने दतिया जिले की सेवढ़ा विधानसभा से पद यात्रा की शुरूआत कर प्रदेश में अपने चुनाव अभियान की शुरूआत की थी और कांग्रेस को सत्ता से उतार फैंका था और प्रदेश की मुख्यमंत्री बनी थीं। लेकिन जम्मू काश्मीर के एक विवादित आंदोलन के बाद उन्हें मुख्यमंत्री पद से इस्तीफा देना पड़ा था।
लेकिन उमाभारती के मध्यप्रदेश की राजनीति में फिर सक्रिय होने के बयान पर कांग्रेस के मीडिया प्रभारी के के मिश्रा ने ट्वीट किया है जिसमें उन्होंने मुख्यमंत्री शिवराजसिंह चौहान को टारगेट करते हुए कहा हैं कि, शिवराज जी, रावण दहन के बाद आपके लिये एक दुखद संकेत, उमाभारती जी ने सोमवार को रायसेन में कहा मुझे प्रचंड राजनीति करना है ,2024 में चुनाव लड़ूंगी,उप्र में मेरे नेतृत्व में लड़ा गया था चुनाव,मैंने मुख्यमंत्री बनने से मना कर दिया था! यानि संकेत स्पष्ट हैं।
कांग्रेस प्रवक्ता का इस ट्वीट के जरिये साफ आशय है कि मुख्यमंत्री शिवराज सिंह के लिये आने वाला वक्त कठिन है। उनका प्रबल प्रतिद्वंदी फिर से मध्यप्रदेश की राजनीति में सक्रिय हो रहा हैं।
शिवराज जी,रावण दहन के बाद आपके लिए एक दुःखद संकेत,उमा भारती जी ने सोमवार को रायसेन में कहा-मुझे प्रचंड राजनीति करना है,2024 में चुनाव लड़ूंगी,उप्र में मेरे नेतृत्व में लड़ा गया था चुनाव,मैंने मुख्यमंत्री बनने से मना कर दिया था! यानी संकेत स्पष्ट? @ChouhanShivraj @OfficeOfKNath pic.twitter.com/yfpke71d4O
— KK Mishra (@KKMishraINC) October 27, 2020