-
कांग्रेस 13 जुलाई से ग्वालियर चंबल की 16 सीटों की नब्ज जानने लेगी कार्यकर्ता मीटिंग…
-
दतिया के पीतांम्बरा पीठ मंदिर के दर्शन के साथ करेगी श्रीगणेश…
भोपाल– कांग्रेस विधानसभा उपचुनावों की तैयारी की शुरूआत बीजेपी के कद्दावर मंत्री डॉ नरोत्तम मिश्रा के क्षेत्र दतिया से करने जा रही हैं 13 जुलाई को सुबह 9 बजे कांग्रेस का काफिला बस से दतिया पहुंचेगा।
इस मौके पर पूर्व मंत्री डॉ गोविंद सिंह, प्रदेश कांग्रेस के कार्यकारी अध्यक्ष रामनिवास रावत कांग्रेस नेता अजय सिंह (राहुल भैया) पूर्व अध्यक्ष अरुण यादव पूर्व मंत्री लाखनसिंह यादव कांग्रेस नेता बैजनाथ सिंह कुशवाह और फूलसिंह बरैया प्रमुखता से मौजूद रहेंगे।
दतिया में सभी सर्वप्रथम पीतांम्बरा पीठ मंदिर पहुंचकर पूजा अर्चना कर मां माई से जीत का आशीर्वाद लेगे।
पूर्व मंत्री लाखन सिंह यादव ने बताया दर्शन के उपरांत सभी नेता स्थानीय नेताओं के साथ बस से भांडेर पहुंचेंगे जहां उपचुनाव को लेकर स्थानीय कार्यकर्ताओ की बैठक लेंगे।
उंसके बाद कांग्रेस नेता बस से ही भिंड जिले के मेहगांव और गोहद का दौरा कर इन विधानसभाओं के कार्यकर्ताओं की मीटिंग लेंगे उंसके बाद वहां से ग्वालियर आकर नाइट हॉल्ट करेंगे।
14 जुलाई को सुबह ग्वालियर से सुमावली जौरा और मुरैना विधानसभा के कार्यकर्ताओं की मीटिंग में शामिल होकर शाम 4 बजे ग्वालियर आकर ग्वालियर पूर्व विधानसभा के कार्यकर्ताओ की बैठक में शामिल होंगे।
कांग्रेस नेता लाखन सिंह यादव के मुताबिक 15 जुलाई को सुबह बस से कांग्रेसजन मुरैना रवाना होंगे और पहले दिमनी और उंसके बाद अम्बाह पहुंचकर विधानसभा के कार्यकर्ताओं की बैठक लेंगे वहां से ग्वालियर आकर 4 बजे ग्वालियर विधानसभा के कार्यकर्ताओं की मीटिंग में शिरकत करेंगे।
उन्होंने बताया 16 जुलाई को सुबह पहले डबरा पहुंचकर डबरा विधानसभा की कार्यकर्ता बैठक लेंगे उंसके बाद करैरा और पोहरी पहुंचेंगे और कार्यकर्ताओं से मुलाकात कर बैठक लेंगे।
16 जुलाई को रात गुना में रुककर दूसरे दिन 17 जुलाई को सुबह पहले बम्होरी उसके बाद मुंगावली और बाद में अशोकनगर में कार्यकर्ता मीटिंग लेंगे।
पूर्व मंत्री यादव ने बताया कि अशोकनगर से उसी दिन सभी नेतागण बस से भोपाल पहुंचेंगे और उसके बाद ग्वालियर चंबल संभाग की इन सभी 16 सीटों की रिपोर्ट पीसीसी अध्यक्ष कमलनाथ को सौपेंगे।
श्री यादव ने एक सबाल पर कहा कि बीजेपी वर्चुअल रैली कर रही है लेकिन कांग्रेस एक्चुअल रैली में विश्वास रखती है इसलिये वह डोर टू डोर जाकर अपने कार्यकर्ताओं से मिलने पहुंचेगी।