close
कर्नाटकबैंगलुरू

एनडीए की मीटिंग पर कांग्रेस ने साधा निशाना, विपक्ष की पटना बैठक से घबरा गई है बीजेपी

Congress

बैंगलुरू/ कांग्रेस ने आज बैंगलुरू में कहा कि 23 जून को पटना में हुई 15 विपक्षी पार्टियों की एकजुटता और बैठक से बीजेपी बुरी तरह घबरा गई है और उसे 2024 में अपनी हार दिखने लगी है इसलिए उसे अब उसे अपनी सहयोगी पार्टियों की फिर से याद आ गई है और एनडीए के नाम पर उन्हें फिर से एकजुट करने में लग गई है।

कांग्रेस महासचिव केसी वेणुगोपाल ने प्रेस कान्फ्रेस में कहा कि मोदी सरकार केंद्रीय एजेंसियों के बल पर विपक्ष की आवाज को दबाना चाहती है पहले बीजेपी कहती थी कि हम अकेले की दम पर अगला लोकसभा चुनाव जीतकर सरकार बनाएंगे और नरेंद्र मोदी देश के फिर से प्रधानमंत्री होंगे लेकिन अब एनडीए की बैठक बुला रहे है उन्होंने कहा कि विपक्ष की बैंगलुरू में होने वाली बैठक आगामी समय में गेम चेंजर होंगी।

जबकि कांग्रेस के मुख्य प्रवक्ता जयराम नरेश ने कहा कि पटना की बैठक के बाद लगता है बीजेपी घबरा गई है और पहले जहां कोई जिक्र नहीं था अब प्रधानमंत्री को एनडीए और अपने पुराने साथियों की याद आई है और उसमें जान फूंकी जा रही है साफ है विपक्षी एकता से अब बीजेपी को अपनी हार निश्चित लगने लगी है।

जबकि कांग्रेस प्रवक्ता पवन खेड़ा ने बीजेपी पर हमला करते हुए कहा हमारी 18 जुलाई की बैठक के बाद स्पष्ट चित्र सामने आ जायेगा, 15 दिन पहले हमला करते थे सारा विपक्ष भ्रष्ट है पारिवारिक पार्टियां है अब जब जाने आप एनडीए की बैठक में परिवार वाली पार्टियों को नहीं बुलाएं, उन्होंने कहा एनडीए की बैठक होना विपक्षी एकता की जीत है।

Alkendra Sahay

The author Alkendra Sahay

A Senior Reporter

Leave a Response

error: Content is protected !!