close
दिल्लीदेश

कांग्रेस ने राष्ट्रपति को ज्ञापन सौंपा, गृहमंत्री को हटाने की मांग

Congress
Congress
  • कांग्रेस ने राष्ट्रपति को ज्ञापन सौंपा, गृहमंत्री को हटाने की मांग

नई दिल्ली – दिल्ली में हुई हिंसा और दंगे को लेकर आज कांग्रेस ने अंतरिम अध्यक्ष सोनिया गांधी के नेतृत्व में राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद को एक ज्ञापन सौपा और केंद्रीय गृहमंत्री अमित शाह के इस्तीफे की मांग की।

कांग्रेस नेताओं ने आज राष्ट्रपति भवन तक मार्च किया।इस मौके पर सोनिया गांधी ने कहा कि समय पर उचित कदम नही उठाने जाने से हिंसा भड़की और गृहमंत्री और दिल्ली पुलिस हिंसा और दंगाईयों को रोकने में पूरी तरह नाकाम रही है उन्होंने आरोप लगाया कि केंद्रीय और दिल्ली सरकार दोनों ने इस हिंसा की अनदेखी की जिससे ऐसी भीषण स्थिति बनी।

उन्होंने आशा जताई इस गंभीर मामले में राष्ट्रपति जरूर उचित कदम उठायेंगे।जबकि पूर्व प्रधानामंत्री मनमोहन सिंह ने कहा कि दिल्ली में जो कुछ हुआ काफी शर्मनाक है जो केंद्र सरकार की नाकामी को दर्शाता है उन्होंने कहा कि मोदी सरकार अपना राजधर्म निभाये।

Leave a Response

error: Content is protected !!