ग्वालियर — राष्ट्रपिता महात्मा गांधी को लेकर हरियाणा के मंत्री अनिल बिज द्वारा दिये बयान और खादी ग्रामोद्योग आयेाग के कैलेण्डर पर बापू की जगह प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी की चरखा चलाते हुए तस्वीर छापे जाने के विरोध में ग्वालियर में कांग्रेस ने फूलबाग स्थित गांधी पार्क में गांधी प्रतिमा के नीचे बैठकर मौन धरना दिया… मीडया से बात करते हुए कांग्रेस नेताओं ने भाजपा के मंत्री के बयान आपत्तिजनक बताया … कांग्रेस ने प्रधानमंत्री से उस मंत्री को तत्काल हटाने की मांग की है आपको बता दें कि हरियाणा में भाजपा सरकार के मंत्री अनिल बिज ने कहा था कि खादी गांधी के नाम से पेटेंट नहीं है ….