-
कांग्रेस ने बिजली बिल माफ करने की मांग को लेकर दिया धरना
ग्वालियर – मध्यप्रदेश के ग्वालियर में रोशनी घर स्थित बिजलीघर मुख्यालय पर कांग्रेस ने आज बिजली बिलों को माफ करने और रियायत देने की मांग को लेकर धरना दिया ।
इस दौरान कांग्रेस नेता सुनील शर्मा के नेतृत्व में कार्यकर्ताओ ने एसडीएम को मुख्यमंत्री के नाम एक ज्ञापन सौंपा ।कांग्रेस नेता सुनील शर्मा का आरोप है कि कमलनाथ सरकार ने लोगों को बिजली के बिल में रियायत देकर उन्हें बड़ी राहत दी थी जिसे भाजपा सरकार ने आते ही छीन लिया है।
बिजली कटौती से लोग इस भीषण गर्मी में परेशान हैं वही लाकडाउन के कारण काम धंधे से बेरोजगार हो गए लोग भी हजारों के बिल देखकर सकते में आ गए हैं। उन्होंने मांग की है कि पिछले 3- 4 महीने से लॉक डाउन के चलते लोग आर्थिक रूप से काफी परेशान हो गए हैं |
।यह सिलसिला फिलहाल जुलाई तक जारी रहेगा इसलिए अप्रैल से जुलाई तक सभी लोगों के बिजली के बिल माफ किए जाए ।वहीं अघोषित बिजली कटौती बंद की जाए ।इस मौके पर कांग्रेस के जिलाध्यक्ष देवेंद्र शर्मा सहित अन्य कार्यकर्ता भी मौजूद थे ।
एसडीएम को सौंपा ज्ञापन में कांग्रेस ने बिजली बिल माफ करने के अलावा बिजली कटौती को तत्काल रोकने की मांग की है। एसडीएम का कहना है कि विज्ञापन को मुख्यमंत्री को प्रेषित किया जाएगा ।