भोपाल/ मध्यप्रदेश में कांग्रेस को आज बड़ा झटका लगा है कांग्रेस के वरिष्ठ नेता एवं पूर्व केंद्रीय मंत्री सुरेश पचोरी, पूर्व सांसद गजेंद्र सिंह राजूखेड़ी, पूर्व विधायक संजय शुक्ला, पूर्व विधायक विशाल पटेल, कांग्रेस नेता अर्जुन पालिया, सतपाल पलिया और भोपाल जिला कांग्रेस के अध्यक्ष कैलाश मिश्रा कांग्रेस छोड़कर भारतीय जनता पार्टी में शामिल हो गए।
इस मौके पर भाजपा अध्यक्ष वीडी शर्मा मुख्यमंत्री डॉ मोहन यादव पूर्व मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान मंत्री कैलाश विजयवर्गीय और पूर्व मंत्री नरोत्तम मिश्रा मोजूद रहे। अध्यक्ष शर्मा सहित अन्य नेताओं ने उन्हें भाजपा का गमछा गले में पहना कर पार्टी की सदस्यता दिलाई।
इस दौरान सुरेश पचौरी ने कहा कि मुझसे दिल्ली में पूछा गया था कि आपको क्या चाहिए तो मैने कहा मुझे कुछ नहीं चाहिए उन्होंने बताया वे बिना शर्त भाजपा में शामिल हुए है। पचौरी ने मिडिया से बात करते हुए कहा कि, तपस्वी तेजस्वी और ओजस्वी प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के नेतृत्व में काम करने से मुझे काफी खुशी होगी।
जबकि पूर्व मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने कहा कि सुरेश पचोरी एक शांत धीर गंभीर और सहृदय दिल के नेता है उनके काम करने का तरीका काफी प्रभावी रहा है उन्होंने यह भी कहा, बड़ी देर भई नंदलाला।